Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

2026 में पैन-इंडिया सिनेमा का तूफान, टॉक्सिक से मायसा तक, ये फिल्में दिखाएंगी जलवा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST
  • 1/11

पिछले कुछ सालों में पैन-इंडिया फिल्मों ने इंडियन सिनेमा पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. हर जॉनर की फिल्में थिएटर्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धमाल मचा रही हैं. अब 2026 में भी एक्शन, थ्रिलर, स्पोर्ट्स ड्रामा, फैंटेसी और कई दूसरी कैटेगरी की नई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स और विजनरी फिल्ममेकर्स के साथ बनी ये मोस्ट-अवेटेड फिल्में पूरे साल ऑडियंस को एंटरटेन करने वाली हैं. चलिए जानते हैं 2026 में आने वाली पैन-इंडिया फिल्मों के बारे में, जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है.

  • 2/11

मायसा

'मायसा' में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. यह एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जो ट्राइबल इलाकों में सेट है और एक ऐसी ताकतवर महिला की कहानी दिखाती है, जो जंग से नहीं डरती और जिंदगीभर एक डरावने सवाल के जवाब की तलाश में लगी रहती है. फिल्म को रवींद्र पुल्ले ने लिखा और डायरेक्ट किया है, और यह दमदार विजूुअल्स और ग्रिपिंग नैरेटिव का वादा करती है. अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस हुई 'मायसा' इसी साल थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
 

  • 3/11

जेलर 2

'जेलर 2' ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' का मोस्ट-अवेटेड सीक्वल है. इसे सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है और कलानिधि मारन इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है. फिल्म में रजनीकांत एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगे. म्यूजिक के लिए अनिरुद्ध रविचंदर की भी वापसी हो रही है और रम्या कृष्णन भी अपना रोल दोबारा निभाती दिखेंगी. 'जेलर 2', इसी साल के अंत में थिएटर्स में रिलीज होगी.

Advertisement
  • 4/11

पेड्डी

'पेड्डी' में राम चरण लीड रोल में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर, विजय सेतुपति और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह एक तेलुगू एक्शन-ड्रामा मूवी है, जिसकी कहानी 1980 के दशक के ग्रामीण आंध्रप्रदेश में सेट है, जहां एक जोशीला गांव का लड़का खेल के जरिए अपनी कम्युनिटी को एकजुट करता है और एक ताकतवर दुश्मन के खिलाफ उनके सम्मान की लड़ाई लड़ता है. फिल्म को बुच्ची बाबू सना ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि वेंकट सतीश किलारू ने इसे वृद्धि सिनेमाज के बैनर तले, माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. 'पेड्डी', 27 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.

  • 5/11

ड्रैगन

फिल्म 'ड्रैगन' एक मोस्ट-अवेटेड पैन-इंडिया एक्शन एपिक है, जिसे जूनियर एनटीआर लीड कर रहे हैं. इसका निर्देशन केजीएफ और सालार फेम डायरेक्टर प्रशांत नील कर रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर दमदार विलेन के रोल में नजर आएंगे, जबकि रुक्मिणी वसंत फीमेल लीड हैं. इसके अलावा टोविनो थॉमस और बिजू मेनन भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे. पीरियडिक टाइमलाइन पर बनी यह इमोशनल और पावरफुल कहानी 1969 में सेट है, जहां भारत के गोल्डन ट्रायंगल, चीन और भूटान की सीमाएं मिलती हैं, और इसी बैकड्रॉप में जुड़ी हुई जिंदगियों की एक भव्य सिनेमैटिक गाथा सामने आती है.

  • 6/11

फौजी

प्रभास के लीड रोल वाली 'फौजी' एक मोस्ट-अवेटेड तेलुगू पीरियड वॉर ड्रामा है. इसकी कहानी 1940 के दशक के उथल-पुथल भरे दौर में एक सोल्जर के सफर को दिखाती है. फिल्म को सीता रामम फेम हनु राघवपुडी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. 'फौजी', इसी साल के अंत में थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
 

Advertisement
  • 7/11

द पैराडाइज

'द पैराडाइज' भी एक मोस्ट-अवेटेड पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी लीड रोल में नजर आएंगे. इसका निर्देशन दसारा फेम श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं. फिल्म में सोनाली कुलकर्णी और मोहन बाबू भी अहम किरदारों में हैं. SLV सिनेमाज तले प्रोड्यूस की गई यह तेलुगू एक्शन एपिक 1980 के दशक के सिकंदराबाद में सेट है और एक हाशिए पर रहने वाली जनजाति की कहानी दिखाती है, जो भेदभाव के खिलाफ और नागरिकता के अधिकार के लिए एक अनपेक्षित लीडर के नेतृत्व में लड़ाई लड़ती है. 'द पैराडाइज', 26 मार्च को आठ भाषाओं में रिलीज होगी.

  • 8/11

टॉक्सिक

'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' एक अपकमिंग पीरियड गैंगस्टर एक्शन-थ्रिलर है, जिसकी कहानी 1980 के दशक के गोवा में सेट है और एक खतरनाक ड्रग कार्टेल के राइज के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में यश लीड रोल में नजर आएंगे. उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा और तारा सुतारिया भी अहम किरदारों में हैं. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश भाषा में शूट की गई है. इसमें यश को-राइटर और प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रहे हैं. KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनी 'टॉक्सिक', 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसकी टक्कर रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' से है.

  • 9/11

लव इंश्योरेंस कंपनी

'लव इंश्योरेंस कंपनी' (LIK) एक अपकमिंग तमिल रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे विग्नेश शिवन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और कृति शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे. रोमांस और फैंटेसी का दिलचस्प मिक्स दिखाती यह कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सच्चा प्यार पाने की तलाश में एक खास गैजेट की मदद से 2035 तक का सफर करता है. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है, जो इसके यंग और एंटरटेनिंग फील को और बढ़ाता है.

Advertisement
  • 10/11

स्वयंभू

'स्वयंभू' एक फैंटेसी-ड्रामा थ्रिलर है, जो उस सम्राट के सफर को दिखाती है जिसने इतिहास में स्वर्णिम युग की शुरुआत की थी. इसमें निखिल सिद्धार्थ लीड रोल में और उनके साथ संयुक्ता नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन भारत कृष्णमाचारी ने किया है और इसे पिक्सल स्टूडियोज के बैनर तले भुवन और श्रीकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. भारत की समृद्ध विरासत और शाश्वत गौरव को ट्रिब्यूट के तौर पर बनी यह ग्रैंड फिल्म स्वयंभू, 13 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

  • 11/11

नागबंधम- द सेक्रेट ट्रेजर

फिल्म 'नागबंधम' में विराट कर्रना और नब्हा नटेश लीड रोल में नजर आएंगे. इसकी कहानी भारत के प्राचीन विष्णु मंदिरों और नागबंधम की रहस्यमयी परंपरा को एक्सप्लोर करती है. कहानी छिपे हुए राजों और पवित्र रीति-रिवाजों से पर्दा उठाती है और इन श्रद्धेय स्थलों की आध्यात्मिक दुनिया की एक गहरी झलक दिखाती है. अभिषेक नामा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल गर्मियों में थिएटर्स में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement