एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब बॉलीवुड का नया उभरता सितारा बन चुकी हैं. उन्होंने इतनी कम उम्र में कई लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.
Photo: Instagram @rashathadani
'आजाद' फिल्म से डेब्यू के बाद, राशा की अगली फिल्म 'लाइके लाइका' भी रिलीज होने वाली है जिसमें वो 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा के साथ नजर आएंगी.
Photo: Instagram @rashathadani
कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना 'छाप तिलक' भी रिलीज हुआ था, जिससे राशा ने अपना सिंगिंग डेब्यू भी किया. इस गाने ने यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचाई. अब अपने गाने की सक्सेस के बीच राशा शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंची.
Photo: Instagram @rashathadani
राशा को कर्नाटक के हम्पी में स्थित विरुपाक्ष मंदिर में देखा गया, जहां उन्होंने महादेव के दर्शन किए और अपने पहले गाने की सक्सेस पर आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस ने वहां नदी में डुबकी भी लगाई.
Photo: Instagram @rashathadani
महादेव का आशीर्वाद लेने पर राशा ने एक खास कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने अपने और भगवान के बीच खास रिश्ते का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'शिव मेरे लिए हमेशा बहुत खास रहे हैं. छाप तिलक गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं तो छाप तिलक छोड़ चली रे, मैंने अपनी सारी पहचान, सजावट और तिलक नटराज को सौंप दिया.'
Photo: Instagram @rashathadani
'मैं तो आज फलक ओढ़ चली रे, उनका पूरा ब्रह्मांड आज मुझे चारों तरफ से घेर लेता है. मेरे मन के ताल पे बाजे डमरू, शिव का डमरू मेरे दिल में हमेशा बजता रहता है, उसकी ताल मेरे मन में बसी है. बहुत-बहुत शुक्रिया, ॐ नमः शिवाय.'
Photo: Instagram @rashathadani
राशा की शिव भक्ति किसी से नहीं छिपी है. उन्होंने महज 19 की उम्र में सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूरे कर लिए थे. राशा के हाथों में सभी 12 ज्योतिर्लिंग की माला भी है, जिसे वो हमेशा पहने रखती हैं.
Photo: Instagram @rashathadani
बात करें राशा थडानी की फिल्म 'लाइके लाइका' की, तो ये समर 2026 में रिलीज होगी. इसका ऑफिशियल पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें राशा और अभय वर्मा की दमदार केमिस्ट्री नजर आई. ये एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म होगी, जिसे सौरभ गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
Photo: Instagram @rashathadani