बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में भोलेनाथ की शरण में नजर आईं. सादे अंदाज़ और शांत चेहरे के साथ अनन्या ने महादेव की पूजा की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पीले रंग के ट्रेडिशनल सूट और बिना ज्यादा मेकअप के अनन्या का ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. खुले बाल और माथे पर तिलक उनके लुक को और खास बना रहा है. तस्वीरों में वो शिवलिंग के सामने बैठीं नजर आईं.
पूजा के बाद अनन्या ने गाय को चारा खिलाया. जमीन से जुड़ा ये खूबसूरत पल फैंस के दिल को छू गया और सोशल मीडिया पर लोग उनकी सादगी की सराहना करते दिखे.
अनन्या का जानवरों के प्रति ये प्रेम और लगाव देख फैंस ने खूब तारीफ की. वो बोले कि- अनन्या ने दिल जीत लिया. वो जितनी ग्लैमरस हैं उतनी ही डाउन-टू-अर्थ भी हैं.
अनन्या ने अपनी पूजा-पाठ की कई तस्वीरें शेयर कीं, जहां वो भक्ति और सादगी में लीन नजर आईं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव.
हालांकि इन तस्वीरों में अनन्या के हाथ पर बंधी नीली-लाल पट्टी ने फैंस को चिंतित कर दिया.कमेन्ट सेक्शन में फैंस लगातार पूछते नजर आए कि अनन्या ठीक हैं या नहीं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. ये आमतौर पर दर्द से उबरने के लिए बांधा जाता है.
अनन्या इन दिनों स्पिरिचुअलिटी पर खूब ध्यान दे रही हैं. वो लगातार महाकाल और मंदिर दर्शन करती दिखती हैं.इससे पहले भी वो कार्तिक आर्यन के साथ गुरुद्वारा जा चुकी हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनन्या पांडे आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. उनकी हाल ही में तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी रिलीज हुई थी. पूजा-पाठ के साथ-साथ वो अपने करियर को लेकर भी पूरी तरह फोकस्ड हैं.
(ALL PHOTO: Instagram @ananyapanday)