Advertisement

बॉलीवुड

'धुरंधर' में छाया बिहार का लड़का, अक्षय खन्ना का 'बेटा' बन लूटी लाइमलाइट

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • 1/9

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के हर कैरेक्टर और सीन पर बारीकी से चर्चा की जा रही है. फिल्म देखने के बाद लोग रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के छोटे बेटे फैजल (अजिंक्य मिश्रा) के बारे में सर्च कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि धुरंधर में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले अजिंक्य कौन हैं. 

PHOTO: Instagram @azinkyamishra

  • 2/9

धुरंधर में अपनी दमदार एक्टिंग की झलक दिखाने वाले अजिंक्य महज 14 साल के हैं. कमाल की बात ये है कि फिल्म में उनका रोल छोटा जरूर है लेकिन इम्पैक्ट छोड़ जाता है. अजिंक्य एक पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जो बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं.


PHOTO: Instagram @azinkyamishra

  • 3/9

अजिंक्य ने सिर्फ धुरंधर ही नहीं, बल्कि  OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज 'सिंगल पापा' में भी बेहतरीन काम किया है. 'सिंगल पापा' में उन्होंने नेहा धूपिया के बेटे श्लोक का रोल प्ले किया था, उनका काम देखकर बस यही लगा कि वो अपने कैरेक्टर घोल कर पी गए हैं. 


PHOTO: Instagram @azinkyamishra
 

Advertisement
  • 4/9

अजिंक्य के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बेटे को 3 साल की उम्र से ही एक्टिंग का चस्का लग गया था. 2015 में उन्होंने बेटे को मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया. 


PHOTO: Instagram @azinkyamishra

  • 5/9

 ये अजिंक्य की किस्मत थी कि छोटी उम्र से उन्हें अच्छे ऑफर मिलने लगे. वो कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसेडर बन गए. अजिंक्य अब तक करीब 50 से ज्यादा टीवी विज्ञापनों में काम कर चुके हैं. 


PHOTO: Instagram @azinkyamishra
 

  • 6/9

अजिंक्य ने शॉर्ट फिल्म 'डेमोक्रेसी' में भी उम्दा काम किया है. उन्होंने खुद को सिर्फ विज्ञापन, फिल्म और सीरीज तक सीमित नहीं रखा. अजिंक्य कई टेलीविजन शोज में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया. 


PHOTO: Instagram @azinkyamishra
 

Advertisement
  • 7/9

अजिंक्य ने 'दिल तो हैप्पी है जी' सीरियल से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. वो 'विद्रोही', 'रक्षाबंधन-रसल अपने भाई की ढाल', 'महाराज की जय हो' और 'कथा' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं. अजिंक्य जैसे-जैसे करियर में आगे बढ़ रहे हैं उनका परिवार भी तरक्की कर रहा है. अजिंक्य की फैमिली अब बिहार से मुंबई शिफ्ट हो चुकी है.  

PHOTO: Instagram @azinkyamishra

  • 8/9

अजिंक्य मनोज बाजपेई को अपना आइडल मानते हैं. इसलिए बिहार में सीमित संसाधन होने के बावजूद उनके माता-पिता ने उन्हें करियर में पूरा सपोर्ट किया.   


PHOTO: Instagram @azinkyamishra

  • 9/9

ऐसा नहीं है कि अजिंक्य एक्टिंग की वजह पढ़ाई को भूल गए हैं. वो एक्टिंग की तरह अपनी एजुकेशन पर फोकस बनाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर अंजिक्य की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. हर कोई बस यही कह रहा है कि बिहार के बच्चे ने मुंबई शहर में एक्टिंग से धमाल मचा दिया है.


PHOTO: Instagram @azinkyamishra

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement