हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गो रॉबी अपनी नई फिल्म 'Wuthering Heights' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इंग्लिश लेखिका Emily Bronte की इसी नाम की क्लासिक नॉवल पर बनी इस पिक्चर में मार्गो ने हैंडसम हंक जेकब एलोर्डी संग काम किया है. पिक्चर की डार्क थीम के साथ-साथ इंटीमेट सीन्स भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
Photo: AFP
हालांकि इस सबके बीच मार्गो रॉबी ने एक एकदम अलग कारण से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. असल में 28 जनवरी को अमेरिका के लॉस एंजलिस में हुए Wuthering Heights के प्रीमियर पर एक्ट्रेस को बेहद खूबसूरत लुक में देखा गया. उन्होंने लग्जरी डिजाइनर Schiaparelli का बनाया लाजवाब ब्लैक एंड रेड गाउन पहना था. हालांकि चर्चा उनके रॉयल नेकलेस की ज्यादा हो रही है.
Photo: AFP
लॉस एंजलिस के टीएलसी चाइनीज थिएटर में मार्गो ने अपनी फिल्म का प्रीमियर अटेंड की. यहां वो बेहद शानदार और सुंदर डायमंड नेकलेस पहने पहुंची थीं, जिसे लेजेंडरी ब्रिटिश-अमेरिकन एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर का नेकलेस बताया जा रहा था. मगर असल में इस नेकलेस का सीधा रिश्ता भारत, खासकर मुगल साम्राज्य से है.
Photo: Reuters
जेड स्टोन में कस्टम गोल्ड, रूबी और डायमंड चेन जड़ा ये हार्ट शेप वाला नेकलेस, असल में मुगल शासक जहांगीर ने अपनी बेगम नूर जहां के लिए बनवाया था. इसपर पारसी भाषा में लिखा है- प्यार अमर है. बाद में ये जहांगीर के बेटे शाहजहां को मिला, जिन्होंने इसे अपनी पसंदीदा बेगम मुमताज महल को दिया था.
Photo: AFP
मुमताज महल की याद में बने मकबरे ताज महल के नाम से इस शानदार नेकलेस का नाम 'ताज महल डायमंड नेकलेस' पड़ा था. इस नेकलेस की कॉर्ड इंडियन सिल्क की बनी थी, जो आप भी इसमें लगी है. इसमें आज भी वही डायमंड लगे हैं और मुगल कलाकारी का नमूना साफ दिखता है.
Photo: AFP
इतिहास के किसी समय में ये नेकलेस घुम हो गया था. बाद में इसे कार्टियर नाम के लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड के वॉल्ट में पाया गया. ये कैसे हुआ इसपर आज भी राज बना हुआ है. 1972 में कार्टियर के प्रेजिडेंट माइकल थॉमस ने अमेरिका के केनेडी एयरपोर्ट होटल में लेजेंडरी एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर और उनके पति रिचर्ड बर्टन को ये दिया था. तब रिचर्ड, एलिजाबेथ के 40वें जन्मदिन के अवसर पर उनके लिए एक बेशकीमती तोहफा ढूंढ रहे थे.
Photo: Getty Images
जब साल 2011 में एलिजाबेथ टेलर की संपत्ति की नीलामी हुई तो इस नेकलेस को 8.8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 80 करोड़ रुपये में बेच दिया गया था. इसे एलिजाबेथ टेलर के नेकलेस के रूप में जाना जाता है और इससे जुड़ा भारत का सदियों पुराना इतिहास भुला दिया गया है.
Photo: Getty Images
एक्ट्रेस मार्गो रॉबी को ताज महल डायमंड नेकलेस पहने देखकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर क्यों कार्टियर ने इसके साथ जुड़े भारतीय कनेक्शन को एकदम खत्म कर दिया? और क्यों मार्गो को ये नेकलेस पहनने दिया गया, जबकि पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ को मेट गाला 2025 के वक्त भारत की धरोहर रहा ऐसा ही एक आलीशान नेकलेस देने से मना कर दिया गया था?
Photo: Reuters