Advertisement

मनोरंजन

कैंसर से सोनाली की जंग, मां की बीमारी से बदल गया 12 साल का बेटा

ऋचा मिश्रा
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST
  • 1/10

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन द‍िनों हाई ग्रेड कैंसर का इलाज कराने के लिए न्‍यूयॉर्क में हैं. सोनाली के बीमारी की खबर उनके प्रशंसकों और मनोरंजन जगत के लिए सदमे की तरह है. कुछ द‍िनों पहले ही सोनाली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बीमारी के बाद की अपनी तस्वीर शेयर की थी. सोनाली ने एक बार फिर अपने बेटे संग तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ बहुत भावुक मैसेज भी लिखा है. नई तस्वीर में सोनाली के बाल पहले से ज्यादा छोटे द‍िख रहे हैं. इस मुश्क‍िल वक्त में सोनाली के साथ उनका बेटा सबसे ज्यादा सपोर्ट कर रहा है.

  • 2/10

फोटो साझा करते हुए बेटे को लेकर सोनाली बेंद्रे ने ल‍िखा, "12 साल, 11 महीने और 8 द‍िन पहले जब तुम पैदा हुए थे. तब से आज तक वो मेरे द‍िल पर राज कर रहा है. उसकी खुशी और ख्वाह‍िशें ही मेरे और गोल्डी बहल के लिए सबकुछ हैं. जब हमें कैंसर के बारे में पता चला तो यही फिक्र थी कि अपने बेटे को कैसे इस बारे में बता सकूंगी. वो इस बात पर कैसे र‍िएक्ट करेगा."

  • 3/10

सोनाली ने ल‍िखा, "हमारे लिए अपने बेटे को ये बात बताना सबसे जरूरी था. हमने हमेशा उसे सारी बातें और सच बताया है. इस बार भी हमें यही करना था."

Advertisement
  • 4/10

सोनाली ने लिखा, "मेरे बेटे ने कैंसर की खबर को बहुत संजीदगी से ल‍िया. उसने मुझे इस मुश्किल वक्त से लड़ने का हौसला द‍िया. कई बार वो उल्टा किरदार न‍िभाता है, जैसे वो मेरे पैरेंट्स की तरह हो."



  • 5/10

सोनाली ने बताया, "इन द‍िनों मैं अपने बेटे रणवीर के साथ उसकी समर वकेशन बिता रही हूं. उसका पागलपन और सकारात्मक सोच मुझे ताकत देती है."

  • 6/10

बता दें सोनाली के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें दुआएं दे रहे हैं. प‍िछले दि‍नों सोनाली इसके लिए सभी को शुक्रिया भी कहा था.


Advertisement
  • 7/10

सोनाली ने ल‍िखा था, "तमाम कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रहे लोगों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए. सबकी कहान‍ियां मुझे कैंसर से फाइट करने के लिए मोट‍िवेट कर रही हैं."

  • 8/10

सोनाली की बीमारी से लड़ने के लिए मनीषा कोइराला और लीजा रे ने खास मैसेज द‍िया है.

  • 9/10

सोनाली अपनी कैंसर की जंग बेहद बहादुरी से लड़ रही हैं. उनकी तस्वीरों में इसे देखा जा सकता है.

Advertisement
  • 10/10

PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement