Advertisement

मनोरंजन

शक्ति कपूर ने साली को देख सुनाई शायरी, बताई अपनी दिलचस्प लव स्टोरी

aajtak.in
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • 1/7

शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. पद्मिनी पहले से ही शो में थी. बाद में शक्ति कपूर पहुंचे. उन्होंने एंट्री मारते ही पद्मिनी पर देखकर शायरी सुनाई. उन्होंने कहा, ''बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूं, बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूं, अरे मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत है कि तेरे आंख के आंसू, अपने आंख से निकाल सकता हूं.'' शायरी सुन पद्मिनी बोलीं, ऐसे ही शायरी सुना सुना कर इन्होंने मेरी बहन शिवांगी को फंसा लिया था. इसके बाद शक्ति कपूर ने अपनी लव स्टोरी सुनाई.

  • 2/7

शक्ति कपूर ने कहा, ''मैं किस्मत नाम की फिल्म कर रहा था. उस समय सेट पर चाइल्ड आर्टिस्ट होते थे न जो कभी ऑटोग्राफ और तस्वीर खिंचवाने के लिए कहते हैं. वैसे बच्चे वहां पर थे लेकिन वहां पर एक पतली लड़की थी जो काफी खूबसूरत थी. मैंने उसे थोड़ी सी लाइन मारी और चला गया. मैंने कसम खाई कि शादी करूंगा तो इस मराठन के साथ ही करूंगा.''

  • 3/7

इसके बाद शक्ति कपूर ने बताया, ''फिर हमने गुपचुप शादी कर ली. पेपर्स में आ गया कि अगले तीन महीने में इनकी तलाक है क्योंकि शक्ति कपूर तो शरीफ आदमी है. लेकिन उसके बाद हमारा बेटा हो गया. मेरे ससुर जी ने बोला कि मैं तुम्हारे जैसा जमाई नहीं देखा. मुझे तुम पर गर्व है.''

Advertisement
  • 4/7

शो में शक्ति ने बताया कि शादी के बाद मेरे पिताजी सिकंदर लाल कपूर बॉम्बे आए. मैं उनको लेकर अपने सांडू टुटू शर्मा के घर लेकर गया. उनका घर काफी खूबसूरत था और टॉप फ्लोर पर था. मैंने सोचा कि उन्हें पद्मिनी और उनके हसबैंड से मिलाता हूं और घर भी दिखाऊंगा. उनको ऊपर लेकर आया उन्होंने टुटू को देखा और कहा, ''दोनों बहन बहुत तेज हैं. बड़े अच्छे अच्छे लड़के फंसा लिया है दोनों ने.''

  • 5/7

इसके आगे शक्ति कपूर ने बताया कि जब भी मेरे ससुर बोर हो रहे होते थे तो ऊपर मेरे कमरे में आ जाते थे. वो आधा घंटा मेरे पास आकर बैठते थे और हंसते हंसते चले जाते थे.

  • 6/7

शक्त‍ि ने निजी जिंदगी के अलावा करियर के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि 1980 में फिल्म कुर्बानी में उन्हें पहला मेजर रोल मिला था. इस रोल को पाने के लिए उन्होंने फिरोज खान से बात की थी.

Advertisement
  • 7/7

शक्त‍ि ने बताया कि अचानक ही वे लिंकिंग रोड पर फिरोज खान से मिले. वहां जब वे अपनी कार से निकले तो उन्होंने देखा कि एक हैंडसम व्यक्त‍ि मर्स‍िडीज से बाहर निकल रहा है. और वह फिरोज खान थे. जैसे ही उन्होंने फिरोज को देखा तो उन्होंने कहा 'सर, मेरा नाम शक्त‍ि कपूर है, मैं पूना फिल्म इंस्टीट्यूट से हूं. मैंने एक्ट‍िंग में डिप्लोमा किया है, प्लीज मुझे अपनी फिल्म में एक रोल दे दीजिए. इसके बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से रोल मिला था.'

(फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement