2012 में आईपीएल के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान पर वहां के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और गाली देने का आरोप लगाया. मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन ने कहा कि उस समय शाहरुख नशे में थे. उन्हें स्टेडियम में ना आने के लिए 5 साल का बैन भी लगा दिया गया था.
संजय दत्त की फिल्म 'अग्निपथ' की पार्टी में शाहरुख खान ने फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ मार दिया था. उस समय फरहा ने रिपोर्ट्स को एसएमएस कर कहा था कि शाहरुख हमेशा यह कहते थे कि किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए मार-पीट का तरीका सबसे बुरा होता है. मुझे दुख है कि शाहरुख ने खुद ऐसा किया.
साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान के बीच लड़ाई हो गई. कहा जाता है कि शाहरुख ने सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड एश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिससे सलमान को गुस्सा आ गया था. कुछ सालों तक एक-दूसरे से बात ना करने के बाद अब दोनों एक बार फिर दोस्त बन गए हैं.
शाहरुख खान फैमिली मैन माने जाते हैं. लेकिन कुछ साल पहले उनका नाम प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा था. शाहरुख ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा लेकिन प्रियंका से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मैं आपके सारे सवालों का जवाब नहीं दूंगी. कहा जाता है कि गौरी खान ने शाहरुख को प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्में करने से भी मना कर दिया था.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या ने एक इंटरव्यू में शाहरुख से कहा था कि उन्हें मुझसे माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' के लिए क्रेडिट नहीं दी.
शाहरुख को कई बार पब्लिक प्लेसेज में स्मोकिंग करते हुए देखा गया है. जब उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टोडियम में खुलेआम स्मोकिंग की, तब उनके खिलाफ एफआईआर दर्द कराई गई थी.
शाहरुख खान और आमिर खान के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे. आमिर ने अपने शो सत्यमेव जयते के प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा था कि अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन और सलमान खान ने टीवी पर बहुत अच्छा काम किया है. जब उनसे शाहरुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को इग्नोर कर दिया.
साथ ही आमिर ने अपने ब्लॉग पर लिखा था कि शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बिस्किट खिला रहा हूं. इससे पहले आप किसी निष्कर्ष पर पहुंचे मैं बता दूं कि शाहरुख हमारे कुत्ते का नाम है. साथ ही मैं यह भी बता दूं कि मैंने यह नाम नहीं रखा है. कुत्ता मेरे घर के केयरटेकर का है.
शाहरुख खान और गौरी खान के सेरोगेसी से तीसरे बच्चा पैदा करने की बात जब सामने आई थी तब शाहरुख पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सेक्स डेटरमिनेशन टेस्ट करवाया था. महाराष्ट्र सरकार ने इस पर कार्यवाई के आदेश भी दिए थे.
साल 2009 के अग्सत में शाहरुख को न्यू जर्सी के एयरपोर्ट पर उनके सरनेम की वजह से दो घंटे तक रोका गया था.
एक बार उनके साथ फिर ऐसा हुा था. इस बारे में शाहरुख ने कहा था कि जब भी मैं घमंड मैं आ जाता हूं, जब मैं अमेरीका के ट्रिप पर जाता हूं. इमिग्रेशन वाले मेरे स्टारडम से स्टार निकाल देते हैं.
शाहरुख खान ने आईपीएल 3 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होने का समर्थन किया था. इसके बाद वो शिवसेना के निशाने पर आ गए थे. शिवसेना ने उनकी फिल्म 'माय नेम इज खान' के रिलीज को रोकने की धमक भी दे दी थी.