हिन्दी सिनेमा के लिजेंड कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही इंडस्ट्री को मालूम पड़ी, वैसे ही बॉलीवुड के कई सितारे दिलीप कुमार साहब से मिलने पहुंचे. हाल ही में एक्टर आमिर खान भी दिलीप कुमार से मिलने मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे.
दिलीप कुमार ने ट्विटर पर आमिर खान के साथ अपनी ये शानदार तस्वीर पोस्ट करते हुए आमिर खान का उनके साथ वक्त बिताने के लिए शुक्रिया अदा किया.
दिलीप कुमार ने ट्विटर पर यह ताजा तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'सायरा ने यह तस्वीर अभी क्लिक की है वह कह रही हैं कि इस तस्वीर के फ्रेम में तुम्हारी मां की तस्वीर भी आ रही है, और वह मेरे पर नजर रखे हुए हैं.'
इनदिनों फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त आमिर खान अपने व्यस्त शड्यूल से वक्त निकालकर दिलीप कुमार साहब का हालचाल पूछने पहुंचे.
'दंगल' में महावीर सिंह फोगट रेस्लर के किरदार के लिए कई किलो वजन बढाने वाले आमिर खान अपने नए लुक में नजर आए. इस लुक में आमिर स्लिम दिखे. दरअसल आमिर इनदिनों रेस्लर महावीर सिंह फोगट के यंग एज किरदार के लिए शूट कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने फिर से अपना वजन कई किलो कम कर लिया है.
हॉस्पिटल के बाहर आमिर खान को देखने के लिए उनके फैन्स का हुजूम लग गया और वह अपने आपको कैमरे में कैद होने से नहीं बचा पाए.