Advertisement

मनोरंजन

निक जोनस ने धोनी संग खेला फुटबॉल, ग्राउंड पर मौजूद थीं प्रियंका

पुनीत उपाध्याय
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • 1/9

प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनस भारत वापस आ गए हैं. वे यहां प्रियंका के साथ वक्त बिता रहे हैं. जल्द ही दोनों के शादी करने की अफवाह है. इस बीच निक को फुटबॉल खेलते हुए देखा गया.

  • 2/9

बांद्रा के St. Andrew's School के पास एक ग्राउंड में निक फुटबॉल मैच खेलते दिखे.

  • 3/9

इस दौरान प्रियंका चोपड़ा अपनी दोस्त के साथ बैठकर मैच देख रही थीं. निक और ईशान खट्टर एक टीम में थे जबकि धोनी अपोजिट टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए.

Advertisement
  • 4/9

निक के साथ बॉलीवुड एक्टर इशान खट्टर, आदित्य रॉय कपूर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फुटबॉल मैच खेलते कैमरे में कैद हुए.

  • 5/9

इससे पहले भी प्रियंका कई सारे बेसबॉल मैच में निक के साथ जाती दिखी हैं. कुछ दिन पहले एक स्पोर्ट्स ग्राउंड में निक के बर्थडे पर दोनों ने एक दूसरे को पब्लिकली किस किया.

  • 6/9

निक के फिर से भारत वापस आने के बाद प्रियंका ने उनके साथ डिनर पार्टी की. इसमें कई करीबी दोस्त भी नजर आए.

Advertisement
  • 7/9

डिनर पर प्रियंका ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. निक जोनस ब्लू टीशर्ट में कम्फर्ट लुक में दिखे. निक और प्रियंका इटली में ईशा अंबानी की सगाई पार्टी में भी नजर आए थे.

  • 8/9

बता दें निक जोनस ने पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा संग सगाई करने के बाद कहा था कि वे प्रियंका संग अपने नए सफर की शुरुआत करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

  • 9/9

जबकि एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका की मां ने निक और प्रियंका की शादी की खबरों का खंडन किया था. साथ में कहा था कि अभी दोनों अपने काम में काफी व्यस्त हैं. शादी में अभी समय लगेगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement