Advertisement

मनोरंजन

57 टैटू है जस्ट‍िन बीबर के शरीर पर, छाती और पेट नजर नहीं आते

aajtak.in
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • 1/11

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर पहली बार भारत में कॉन्सर्ट करेंगे. वैसे जस्ट‍िन बीबर को म्यूजिक के अलावा टैटूज का भी बहुत क्रेज है. उनकी बॉडी में टोटल 57 टैटू हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी छाती पर शेर का टैटू बनवाया है. 

  • 2/11

जस्टिन बीबर सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं और वह इंस्टा अकाउंट पर अपनी फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. 29 मार्च 2017 को जस्टि‍न ने ये नया Lion टैटू बनवाया है.

  • 3/11

बीबर की टैटू आर्टिस्ट का नाम केथ बैंग बैंग मैककर्डी है. केथ एक सेलेब्रिटी टैटू आर्टिस्ट हैं.

Advertisement
  • 4/11

लॉयन टैटू से पहले जस्ट‍िन ने ईगल टैटू बनवाया था जिसे हाल में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. 

  • 5/11

जस्टि‍न की छाती, पेट, बाहों के अलावा उनके कान के पीछे और सिर भी टैटू बने हुए हैं.

  • 6/11

बीबर ने अपने दादाजी की याद में स्ट्रैटफोर्ड क्युलिटन हॉकी टीम का लोगो भी अपनी पीठ पर बनावाया हुआ है.

Advertisement
  • 7/11

जस्ट‍िन बीबर के फेसबुक प्रोफाइल से हर हफ्ते लगभग 2 लाख फॉलोअर्स जुड़ते हैं तो दूसरी तरफ उनके ट्विटर अकाउंट की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

  • 8/11

सिंगर जस्टिन बीबर आज मुंबई पहुंच रहे हैं. 10 मई को उनका मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कॉन्सर्ट है.

  • 9/11

जस्ट‍िन ने हाल ही में अपने इंस्टा अकांउट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी बदली हुई स्कि‍न टोन का जिक्र कर रहे हैं.

Advertisement
  • 10/11

एक और बड़ी खबर यह भी है कि यह पॉपुलर सिंगर करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' की शूटिंग भी करेगा. बताया जा रहा है कि करण जौहर बीबर के साथ शो के छठे संस्करण का आगाज करेंगे.

  • 11/11

मुंबई में 10 मई को बीबर के शो का खासा क्रेज है. टिकट की कम से कम कीमत 5040 रुपये है. वहीं प्लेटिनम टिकट की कीमत 15400 रुपये है. इस टिकट को ईएमआई से भी लिया जा सकता है. इस कार्यक्रम का सबसे महंगा टिकट 75,000 रुपये का है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement