बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल को 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स से लेकर इरफान के फैन्स तक उन्हें याद कर उनके बारे में बात कर रहे है. ऐसे में अब उनकी फिल्म हिंदी मीडियम की को-स्टार का रिएक्शन भी सामने आया है.
हिंदी मीडियम में इरफान खान संग काम करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने इंस्टाग्राम पर इरफान संग हिंदी मीडियम के दौरान ली गई सेट्स और अन्य फ्लाइट की फोटो शेयर की हैं. सबा ने बीते समय को याद करते हुए इरफान के गुजर जाने पर शोक जताया है.
सबा ने आगे लिखा, 'इतने बेहतरीन एक्टर को हम सभी ने बहुत जल्दी खो दिया. आपने सिनेमा जगह में एक ऐसी छाप छोड़ी है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर पाएगा इरफान. उनके परिवार को मेरी संवेदना. अल्लाह उन्हें इस दुख से उभरने की शक्ति दे. RIP राज. आपकी मीता.'
बता दें कि हिंदी मीडियम के जरिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने 2017 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने मीता का किरदार निभाया था, जो इरफान खान के किरदार राज की पत्नी थीं.
इरफान खान के जाने से सिनेमा जगत में शोक फैला हुआ है. फैन्स और सेलेब्स उनके बारे में बात करते नहीं थक रहे हैं. उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स और फिल्मकार मानो टूट से गए हैं.