बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ रविवार रात रियलिटी डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में पहुंचीं. शो में नेहा ने जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर, अनुराग बसु के साथ मिलकर बतौर जज भूमिका निभाई. नेहा की एंट्री जबरदस्त हुई लेकिन एक परफॉर्मेंस के दौरान नेहा कक्कड़ अपने ब्रेकअप के दर्द को याद करके रो पड़ीं.
नेहा ने ज्यादातर गाने रोमांटिक गाए हैं. इन्हीं गानों पर डांस शो में बच्चों ने परफॉर्म किया. लेकिन जब नेहा ने इन गानों को सुना तो वो अपने टूटे दिल के दर्द को यादकर रो पड़ीं.
नेहा को इमोशनल होता देखकर उनके पास बैठीं गीता कपूर ने नेहा को संभाला. फिर शिल्पा शेट्टी नेहा का हाथ पकड़कर उन्हें चुप कराती रहीं. जब नेहा संभल गईं तो शिल्पा ने कहा, नेहा मजबूत बनो. बस जिंदगी में दो चीजें याद रखो. पहली- never complain (कभी शिकायत मत करो) never explain (कभी सफाई मत दो).
शिल्पा की बात सुनकर नेहा के चेहरे की हंसी लौट आई. नेहा ने बताया, मेरी परवरिश बहुत अच्छी हुई है. मुझे सिखाया गया है कि मां-पापा का अच्छा बच्चा बनकर रहूं. अब तक की पूरी लाइफ में मेरी कोशिश होती है कि जो लोग मेरे आस-पास हैं उन्हें खुश रखूं. लेकिन कई बार आपको गलत लोग मिल जाते हैं.
नेहा को शो में संभालते हुए कई कंटेस्टेंट भी उन्हें गले लगाने आए. नेहा ने कहा, ये प्यार ही आपको सबसे बड़ा बना देता है. इस शो में अपने गानों पर इतना खूबसूरत डांस देखकर मैं हैरान हूं. आप सबने मुझे खुद से प्यार करना सिखा दिया.
PHOTOS: इंस्टाग्राम