Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: बर्थडे पार्टी में मनीषा को रेखा ने ऐसे दिया आशीर्वाद

महेन्द्र गुप्ता
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • 1/7

मनीषा कोईराला ने 16 अगस्त को अपना 48 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने एक खास बर्थडे पार्टी रखी. इसमें उनके बेहद करीबी लोगों ने श‍िरकत की. उनकी गाइड और दोस्त रेखा ने उन्हें अनोखे अंदाज में सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया.

  • 2/7

इस मौके पर फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा, मनीषा की मां सुषमा कोईराला, रेखा और उषा काकड़े (दोस्त) ने श‍िरकत की.


  • 3/7

रेखा और अपनी मां के साथ मनीषा कोईराला.

Advertisement
  • 4/7

अपनी दोस्त उषा काकड़े के साथ मनीषा.

  • 5/7

फेमस फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मनीषा.

  • 6/7

फिल्म संजू में नरगिस की भूमिका निभाने के बाद अब मनीषा कोइराला एक डिटेक्टिव वेब सीरीज का हिस्सा होंगी.

Advertisement
  • 7/7

एप्लॉस एंटरटेनमेंट के संस्थापक समीर नायर, यूएस की क्राइम थ्रिलर आईविटनेस (2016) को हिंदी में लेकर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने मनीषा को कास्ट किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement