दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सोनिया से पूछा- "हमने सुना है आपके पतिदेव बंगाली हैं और आप हरियाणा जी हैं. तो घर में सारा हिसाब तो उल्टा चलता होगा? ये सुनकर सोनिया हंस पड़ी और उन्होंने कहा, "सर... अब रिटायर्ड होने के बाद किचन मेरा डिपार्टमेंट है. ऐसे में पतिदेव को नॉनवेज खाने को कम ही मिलता है, जो कि उन्हें बेहद पसंद है. वहीं हम हरियाणा वालों को दूध पसंद है. उन्हें दूध में अजीब महक आती है."
सोनिया ने अपनी शादी का दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया, "हमारे यहां हरियाणा में जब बारात आती है तो स्वागत में दूल्हे को दूध का एक गिलास पिलाते हैं. मेरी बारात में भी ये रिवाज हुआ, लेकिन पूरी बारात आधा गिलास दूध भी नहीं पी सकी. सब एक-दूसरे को दूध का गिलास बढ़ाते रहे कि कोई तो इसे पी सके."
सोनिया ने बताया कि भले ही हमारे रिवाज बिल्कुल अलग हैं पर हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. सोनिया ने बताया, "बंगाली लोगों में मछली का दूल्हा-दुल्हन बनाकर लड़की को देने का रिवाज है. अब अगर हरियाणा में नॉनवेज की बात शादी वाले दिन हो जाए तो हंगामा खड़ा हो जाता. इस बात का उन लोगों ने पूरा ख्याल रखा और दूध से बने खोए की मछली बनाकर लाए."
सोनिया की प्रेम कहानी के किस्से सुनकर अमिताभ बच्चन खुश नजर आए. उन्होंने आखिर में सोनिया से पूछा कि आप दोनों की मुलाकात कहां हुई थी? सोनिया ने बताया कि बरेली एयरपोर्ट पर पोस्टिंग के दौरान हम मिले थे. बस यहीं से एक-दूसरे के साथ हैं. सोनिया ने यह भी बताया कि उनकी एक बेटी भी है. हरियाणा से होने के बावजूद कभी उनके माता-पिता ने अपनी बेटियों से भेदभाव नहीं किया. सोनिया इंडियन एयरफ़ोर्स में एयरोनॉटिकल इंजीनियर थीं.
बता दें फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट्स में सोनिया इकलौती कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने सवाल का सही जवाब दिया था.
सोनिया ने सभी सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन 25 लाख के सवाल पर अटक गईं. उनकी लाइफ लाइन भी खत्म हो चुकी थी. इस वजह से शो की पहली कंटेस्टेंट सोनिया को सिर्फ 12.50 लाख की धनराशि के साथ शो को क्विट करना पड़ा.
PHOTO: फोटो सोनी टीवी से साभार