इश्कबाज समेत कई पॉपुलर टीवी शोज में दिखीं एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने सोमवार को गुपचुप सगाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बॉयफ्रेंड कबीर चोपड़ा से सगाई की. लोगों को सगाई की जानकारी तब हुई जब अदिति ने इंस्टा पर मंगेतर के साथ की तस्वीरें साझा की.
बता दें कि कबीर चोपड़ा टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं. सगाई फंक्शन में गिन-चुने लोग ही मौजूद थे. जैसे ही अदिति ने ये गुडन्यूज शेयर की, सोशल मीडिया पर फैंस और टीवी सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
सगाई की तस्वीरों में अदिति और कबीर ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर का सूट पहना है. वहीं कबीर ग्रे कलर के कुर्ते-पायजामे में दिखे.
हालांकि अदिति कब शादी करने वाली हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. उम्मीद है कि फैंस को अदिति की शादी इस साल या अगले साल तक देखने को मिले.
अदिति को पिछली बार टीवी पर सीरियल इश्कबाज में रागिनी मल्होत्रा के रोल में देखा गया था.
इसके अलावा वे कबूल है, परदेश में है मेरा दिल, किस देश में है मेरा दिल जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.