रितिक रोशन और सुजैन खान भले ही एक-दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन अक्सर दोनों साथ में पार्टी करते या घूमते हुए दिख जाते हैं.
हाल ही में रितिक अपनी एक्स पत्नी सुजैन और दोनों बच्चों रेहान और रिधान के साथ मूवी देखने गए.
कुछ समय पहले रितिक और सुजैन ने बेटे रिधान का बर्थडे साथ में सेलिब्रेट किया था.
उनके साथ सुजैन के भाई जायद खान भी थे.
रितिक ने ब्लू डेनिम, ग्रे टीशर्ट और कैप पहनी थी.
जायद अकेले नहीं थे. उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे.
सुजैन ब्लू डेनिम और ब्लैक टॉप में नजर आईं.
देखें दोनों की कुछ और PHOTOS...
PICTURES BY: YOGEN SHAH