बिग बॉस-11 खत्म होने के बाद भी हिना और शिल्पा के बीच की जंग जारी है. हिना के फैंस उनके हारने से काफी निराश हुए. लेकिन अब हम एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे जानकर हिना के फैंस की निराशा थोड़ी कम होगी. चाहे हिना बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रहीं, लेकिन तब भी एक मामले में उन्होंने शिल्पा शिंदे को हरा दिया है. बात कुछ यूं है कि बिग बॉस की ट्रॉफी और 44 लाख का इनाम हारने के बाद भी हिना भाबीजी से ज्यादा पैसे लेकर घर आई हैं.
जी हां, यह जानकर आपको भी हैरानी होगी. लेकिन अगर स्पॉटबॉय के सूत्रों के दावे पर यकीन करें तो यह बात सच है. हिना शो में रहकर विजेता रहीं शिल्पा शिंदे से 46 लाख ज्यादा घर लेकर गई हैं. बिग बॉस से उन्हें 1.75 करोड़ रुपये और शिल्पा को 1.29 करोड़ रुपये मिले हैं.
दरअसल, हिना खान के कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार, उन्हें शो के पहले 10 हफ्तों के लिए 1.25 करोड़ मिले. आखिर के 5 हफ्तों के लिए 50 लाख मिले. इसका मतलब बिग बॉस के घर में रहने के लिए टीवी की लाडली बहू को 1.75 करोड़ रुपये मिले.
दूसरी तरफ, शिल्पा शिंदे के कॉन्ट्रेक्ट की बात करें तो उन्हें पहले 10 हफ्तों में 6 लाख हर हफ्ते मिले. आखिर के 5 हफ्तों में 5 लाख हर हफ्ते मिले. जिसके बाद भाबीजी का टोटल अमाउंट हुआ 85 लाख. इसमें उनकी प्राइज मनी 44 लाख मिलाने के बाद वह 1.29 की धनराशि के साथ घर गईं.
रिपोर्ट को सच मानें तो हिना ने शिल्पा को पैसों के मामले में करारी शिकस्त दी है. अब यह खबर जानकर हिना खान के फैंस को थोड़ा सुकून तो मिला ही होगा.
बिग बॉस खत्म होने के बाद भी इन दो कंटेस्टेंट की बीच तकरार जारी है. हिना ने तो घर से निकलने के बाद शिल्पा के साथ सारे गिले-शिकवे मिटाने का दावा किया है. लेकिन शिल्पा शो के बाद भी इस लड़ाई को जारी रखने के मूड में हैं. तभी तो आए दिन वह हिना के खिलाफ बयान दे रही हैं .हाल ही में शिल्पा ने कहा है, वह बिग बॉस की जीत का जश्न मनाने के लिए पार्टी कर सकती हैं, लेकिन इस पार्टी में टीवी की लाडली बहू हिना खान इंवाइटेड नहीं होंगी.
उन्होंने कहा, वह हिना से नहीं मिलना चाहती, लेकिन कभी मुलाकात हो भी गई तो सिर्फ हैलो और हाय कहेंगी. शिल्पा ने कहा, मैं उनके साथ प्यार से मिलूंगी, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा.
शिल्पा यह भी कह चुकी हैं कि हिना ने उनके साथ बिग बॉस के घर में नौकरों जैसा बर्ताव किया है. एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था कि मैं हिना से अपनी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं मिलना चाहती.