Advertisement

मनोरंजन

'रामायण' की सीता बनीं ईशा देयोल, बैकस्टेज बेटी राध्या संग दिखीं

पूजा बजाज
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • 1/6

ईशा देओल ने नाट्यव‍िहार अकादमी में नाटक रामायण में सीता के किरदार में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. इस खास प्ले के बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए बेटी राध्या संग तस्वीरें भी शेयर की.

  • 2/6

ईश देओल ने बैकस्टेज की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अपनी बेटी राध्या संग नजर आ रही हैं.

  • 3/6

इशा ने राध्या संग अपनी बैकस्टेज क्ल‍िक की गई तस्वीरो को पोस्ट करते हुए लिखा, बैकस्टेज राध्या संग एंजॉय.... इस तस्वीर में राध्या को अपने सिर पर गजरा सजाते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
  • 4/6

रामायण नाम के इस प्ले के लिए सीता बनीं ईशा की क्लासिक परफॉर्मेंस की कई तस्वीरें उनकी मां हेमा मालिनी ने भी शेयर की हैं.

  • 5/6

ईशा देओल का ये पारंपर‍िक अंदाज बेहद खूबसूरत था. बता दें ईशा देओल ट्रेंड भारतनाट्यम डांसर हैं. उन्होंने अपनी मां हेमामल‍िनी के साथ भी कई शो किए हैं.

  • 6/6

इस प्रोग्राम में हेमामाल‍िनी बतौर चीफगेस्ट पहुंची.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement