Advertisement

मनोरंजन

क्या आप जानते हैं आलिया भट्ट के इस रेड बैग की कीमत?

पूजा बजाज
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • 1/6

आलिया भट्ट हाल ही में बुल्गारिया से हॉलिडे मनाकर लौटीं. मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया इस लुक में नजर आईं.

  • 2/6

आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक के साथ रेड बैग पहने हुए नजर आई. आलिया ने इस आउ‍टफिट को लाल रंग के नाइलोन बेल्ट बैग के साथ मैच कि‍या. इस तस्वीर में आलिया के पीछे एक्ट्रेस डिंपल कपाड़‍िया भी लॉन्ग सफेद श्रग में नजर आ रही हैं.

  • 3/6

इस बैग की कीमत USD 660 है यानि की भारत के 45,000 रुपये है.

Advertisement
  • 4/6

आलिया का ये बैग स्पैनिश लग्जरी ब्रांड Balenciaga  की कलेक्शन में से है.

  • 5/6

आलिया की बुल्गारिया  हॉलिडे मीडिया में चर्चा में रही क्योंकि इस ब्रेक के दौरान उन्हें रणबीर कपूर के साथ मौज मस्ती करते देखा गया.

  • 6/6

आलिया और रणबीर का नाम तभी से डेटिंग की दुनि‍या में छाया हुआ है जब से दोनों ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए शूटिंग शुरू की है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement