Advertisement

मनोरंजन

'गर्लफ्रेंड' द‍िशा पाटनी संग डिनर डेट पर न‍िकले टाइगर, PHOTOS

ऋचा मिश्रा
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • 1/6

बॉलीवुड के सबसे फिटनेस फ्रीक जोड़ी कहे जाने वाल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी हाल ही में ड‍िनर डेट पर साथ द‍िखे. दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आए.

  • 2/6

टाइगर और द‍िशा का र‍िलेशन अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है. प‍िछले द‍िनों एक इंटरव्यू में दिशा ने टाइगर को साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि मुझे पता है इंडस्ट्री में हमें लेकर काफी चर्चा हैं, लोग कयास लगाते हैं कि हमारे बीच कुछ चल रहा है

  • 3/6

प‍िछले दिनों ये रोमांट‍िक कपल को मालदीव में छुट्टियां बिताते हुए भी स्पॉट किया गया था. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरे शेयर की थी जिसमें दोनों नें एक जैसा हैशटैग का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
  • 4/6

दोनों ही स्टार्स ने अपने र‍िलेशन पर कभी ऑफ‍िश‍ियल स्टेटमेंट नहीं दी है. लेकिन दोनों की खास दोस्ती कई मौकों पर जगजाह‍िर हो चुकी है.

  • 5/6

वर्कफ्रंट की बात करें तो द‍िशा इन द‍िनों सलमान खान की फिल्म भारत में बिजी हैं. वहीं टाइगर जल्द रैंबो फिल्म में नजर आएंगे.

  • 6/6

PHOTO: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement