पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज जल्द होने जा रहा है. खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस में टीवी की फेमस बहू और हाल ही में शोएब इब्राहिम के साथ शादी कर चर्चा में आई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी शो में एंट्री ले सकती हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि दीपिका को शो में लाने के लिए हिना खान से भी ज्यादा फीस ऑफर की गई है.
पिछले सीजन में टीवी की पॉपुलर बहू के रूप में फेमस हिना खान ने धमाल मचाया था. इसलिए इस बार दीपिका की एंट्री से भी ऐसी उम्मीद की जा रही है.
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान को पिछली बार एक हफ्ते के लिए 7 से 8 लाख
रुपये ऑफर किए गए थे. वहीं इस बार दीपिका को डबल फीस 14 से 16 लाख रुपये
तक ऑफर किए गए हैं.
स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब से पहले
संपर्क किया गया था. ये भी कहा जा रहा था कि दीपिका अपनी मां के साथ इस शो
में आ सकती हैं. लेकिन अब दीपिका के आने की खबर को कंफर्म हो गई है.
दीपिका की फिल्म पलटन भी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद
दीपिका किसी टीवी शो की बजाय रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी.
दीपिका का शो में आना दर्शकों के लिए बेहद खास होगा. इसकी वजह ये है
कि दीपिका टीवी के हिट शो "ससुराल सिमर" में लीड रोल निभा चुकी हैं.
उन्हें दर्शक बहुत पसंद करते हैं.