मंगलवार की शाम बी टॉउन में मनीष मल्होत्रा के बर्थ डे के मौके पर शानदार पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में मनीष से ज्यादा चर्चा में करीना कपूर रहीं. मनीष ने बॉलीवुड के कुछ खास दोस्तों के लिए पार्टी रखी थी और यहां पर करीना रेड बैकलेस ड्रेस में नजर आईं. उनकी इस ड्रेस की फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुई हैं.
मनीष की इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्रिटी में से करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, उनकी बहन अमृता अरोड़ा, नेहा धूपिया और कैटरीना कैफ मुख्य गेस्ट के रूप में नजर आए.
मां बनने के बाद करीना ने अपना वजन काफी कम किया है और वह आजकल योगा क्लास और जिम के बहार स्पॉट की जाती हैं. इसी के साथ ही वह आजकल डाइट फूड खा रही हैं.
आपको बता दें, करीना यह सबकुछ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ की शूटिंग के लिए कर रही थी. इस फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी एहम किरदार में होंगी.
अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता के साथ करीना
कटरीना कैफ
मनीष मल्होत्रा
मलाइका अरोड़ा
नेहा धूपिया
सोफी चौधरी
PHOTOS: YOGEN SHAH