बिग बॉस 11 के घर से निकलने के बाद आकाश डडलानी अपने बैंग बैंग लुक में नजर आए. फैंस से जुड़ने के लिए फेसबुक लाइव पर डडलानी खानदान के एकलौते चिराग ने खुलकर बातचीत की. खुद को घर का सबसे बड़ा एंटरटेनर मानने वाले आकाश ने लाइव होने पर दिल के कई राज खोले.
आकाश से उनके बिहेव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बेशक घर में सभी मुझसे परेशान हो जाते थे. लेकिन मैंने जो भी करता था वो सब शो के लिए था. उन्होंने बताया कि मैं सबसे ज्यादा सलमान खान की एंकरिंग से इम्प्रेस हुआ.
वो बेस्ट होस्ट हैं. उनसे मिलना, बात करना सबसे अच्छे मोमेंट में से एक
है.
बिग बॉस के घर में एक कॉमनर की तरह आए आकाश वहां के माहौल से काफी खुश
दिखे. उन्होंने फैंस को यही संदेश दिया कि आप सब यहां आने के लिए ट्राई
करें. कोई भी इस स्पेशल घर में आकर स्टार बन सकता है.
घर में सबसे यादगार लम्हों के सवाल पर आकाश ने हंसते हुए कहा कि Garnier Man Oil Task जीतना मेरे लिए सबसे बेहतरीन वक्त था.
बिग बॉस के घर में 7 बार जेल जा चुके आकाश ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा
जेल में जाना मिस करूंगा. वहां जाकर कोई काम नहीं करना पड़ता था ये सबसे
अच्छी चीज होती थी.
शो का विजेता कौन होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा मैं चाहता हूं पुनीश शो
जीते लेकिन विकास को हराना आसान नहीं है. वो पूरा गेम खेल रहा है, इस बात
को कोई जानता भी नहीं.
घर में रहकर डिप्लोमेटिक नहीं होने का आकाश को सबसे ज्यादा मलाल है. अपने बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जो दिल में है, वैसा ही सामने होता हूं. लेकिन घर में रहने के लिए डिप्लोमेटिक होना जरूरी है. घर में लंबे समय तक रहे आकाश का मानना है कि कुकिंग और टास्क दो चीजें हैं जो आपको वहां लंबे समय तक रहने में मदद करती हैं.
घर से बेघर होकर आकाश को नया काम भी मिल गया है. फेसबुक लाइव में खुद को रॉकस्टार समझने वाले इस कंटेस्टेंट ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म रईस के सुपरहिट नंबर लैला मैं लैला गाने वाली पावरी पांडे के साथ नया गाना गाने का मौका मिला गया है.