Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: विकास, हिना की नजर में ये कंटेस्टेंट आगे, ऐसे हुई रैंकिंग

ऋचा मिश्रा
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 11 के घर में कंटेस्टेंट को एक दूसरे को रैंकिंग देने का मौका दिया गया. इस मौके पर कंटेस्टेंट ने प्रेशर में आकर एक-दूसरे को गलत पोजीशन दे दी. इसका फायदा अाकाश डडलानी और पुनीश को सेफ होकर मिला. लेकिन सप्ताह के आखिरी दिन शो के होस्ट सलमान खान ने रैंकिंग टास्क फिर से स्टार्ट किया, इससे नॉमिनेट सदस्य सेफ तो नहीं हुए मगर घर का गेम जरूर पलट गया.

  • 2/9

इस रैंकिंग की शुरुआत घर में मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता से हुई. विकास ने नंबर 1 पर शिल्पा, नंबर 2 पर हिना, नंबर 3 पर खुद को रखते हुए , नंबर 4 पर आकाश, नंबर 5 पर लव और नंबर 6 पर पुनीश को चुना.

  • 3/9

हिना की बारी आने पर उन्होंने भी विकास की रैंकिंग का पूरा अपना समर्थन दिया.

Advertisement
  • 4/9

जब बारी आई शिल्पा की तो उन्होंने कहा मैं खुद को और विकास को नंबर 1 पर देखती हूं, नंबर 2 में शि‍ल्पा ने खुद को रखते हुए 3 नंबर पर हिना, नंबर 4 पर पुनीश, नंबर 5 पर लव और नंबर 6 पर आकाश डडलानी को रैंकिंग में रखा.

  • 5/9

पुनीश की बारी आने पर उन्होंने नंबर 1 शिल्पा शिंदे, नंबर 2 पर पुनीश ने खुद को रखा, नंबर 3 पर विकास, नंबर 4 पर हिना, नंबर 5 पर आकाश और नंबर 6 पर लव को रखा.

  • 6/9

सलमान की फटकार के बाद घरवालों ने बेधड़क सही रैंकिंग  की. इसके पहले बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट ने आकाश डडलानी से बचने के लिए उसे टॉप रैंकिंग में खड़ा कर दिया था.

Advertisement
  • 7/9

जब आकाश ने भी खुद को घर का बेस्ट एंटरटेनिंग सदस्य बताया, तब सलमान ने आकाश की जमकर क्लास लगाई और यहां तक कह दिया कि बाहर तुम्हें कोई पहचानता भी नहीं है. अगर यहीं हरकतें चालू रहीं तो बहुत जल्द तुम बाहर पिट भी जाओगे.

  • 8/9

आने वाले शो में देखना ये होगा कि कंटेस्टेंट और फैंस की वोटिंग कितनी मिलती है और घर का विजेता कौन बनता है.

  • 9/9

खबरों की मानें तो लव त्यागी इस बार घर से बेघर हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement