बिग बॉस के घर में रहना कोई आसान काम नहीं है. इस बात को घरवाले कई बार बोल चुके हैं. लेकिन कई सेलेब भी इस बात से पूरा इत्तेफाक रखते हैं.
हाल ही बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल में गोरी मेम के नाम से मशहूर अनीता भाबी का रोल अदा कर रहीं सौम्या टंडन ने शो के बारे में बात की.
उन्होंने घर में एंट्री के सवाल पर कहा, मैं बिग बॉस के घर गई तो शो वाले मुझे गोली मार देंगे. मैं वहां जाकर लड़ाईयां नहीं कर सकती हूं. प्रोग्राम को कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट नहीं दे सकती हूं.
घर में मौजूद शिल्पा शिंदे के बारे में सवाल पूछे जाने पर सौम्या ने कहा कि मेरे और उनके बीच हमेशा प्रोफेशनल रिलेशन रहे हैं. लेकिन इस शो के जरिए लोग उनके बारे में पर्सनली जान सकते हैं. वो असल जिंदगी में कैसी हैं.
शिल्पा के दो साल पहले शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के को प्रोड्यूसर संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने इस मामले में सौम्या का नाम भी खींचा था.
इस कॉन्ट्रोवर्सी पर सौम्या का कहना है कि मुझे एक बात समझ नहीं आती कि शो छोड़ने के लंबे समय बाद भी शिल्पा इन सारी बातों पर क्यों बहस करती रहती हैं. सबसे हंसी की बात तो ये हैं कि इन सब मामलों में वो मेरा नाम भी लेती हैं.
बता दें कि सौम्या अपने डिजाइनर कपड़ों के चलते काफी मशहूर रहीं हैं उन्होंने बताया- मैं अपने कपड़े खुद डिजाइन करती हूं और उनका इस्तेमाल भी करती हूं. स्टाइल में मेरी खासी दिलचस्पी है और मैं अपने लुक्स को लेकर काफी कॉन्शस हूं.
हालांकि इस मामले में अनीषा शेट्टी (सौम्या की स्टाइलिस्ट) भी उनकी बहुत हेल्प करती हैं और वे दोनों एक टीम के तौर पर काम करते हैं.