बिग बॉस 11 में जब से शिल्पा शिंदे की एंट्री हुई है तभी से उनकी फैन फोलोविंग दोगुनी हो चुकी है. इस वजह से पिछले दिनों शिल्पा काफी ओवरकॉन्फिडेंट भी नजर आईं थी. उनके इस अंदाज का जवाब वीकेंड के वार में सलमान खान ने बखूबी दिया.
बीते एपिसोड्स में शिल्पा शिंदे के हर टास्क में कम हिस्सेदारी नजर आ रही
है. शिल्पा शिंदे बीते टास्क टिकट टू फिनाले में भी काफी रिलैक्स नजर
आईं.
यही नहीं इस टास्क के अंत में शिल्पा को ये तक कहते भी सुना गया कि उन्हें
टिकट टू फिनाले की उन्हें कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ अपने
फैन्स पर पूरा विश्वास है.
इसी बात पर वीकेंड का वार पर सलमान ने शिल्पा की क्लास लगा दी. सलमान
ने कहा, माना आपके फैंस पर आपको भरोसा है लेकिन ये मत भूलिए कि घर में
मौजूद दूसरे सदस्यों के भी फैंस हैं. आपका सर्पोट फैंस करते हैं तो दूसरे
आपको जवाब भी दे सकते हैं. यह सुनकर बेशक 'भाभाी जी' के तेवर थोड़े ठंडे जरूर पड़ गए.
बता दें, शिल्पा के इस तरह के बयान को सोशल मीडिया पर उनका ओवरकॉन्फिडेंस कहा जा रहा है. लेकिन ट्विटर पर शिल्पा के बारे में ऐसा कहे जाने पर उनके भाई आशुतोष शिंदे ने जवाब दिया है.
ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक बिग बॉस के घर में मां के नाम से मशहूर शिल्पा गेम की रेस में सबसे अागे चल रही हैं.
पिछले दिनों मॉल में जाकर फैंस से वोट मांगने के दौरान भी उन्हें जबरदस्त रिस्पांस मिला था.
हिना और शिल्पा को घर में सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.