Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस फिनाले में दोस्तों संग हिना का धमाकेदार डांस, PHOTOS

ऋचा मिश्रा
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस के फिनाले में आज शो के विजेता का एेलान होगा. इसके पहले आज रात को खास बनाने के लिए बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट खास परफॉमेंस देंगे.

  • 2/8

कलर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिना, लव और प्रियांक का एक वीडियो शेयर किया है इसमें घर में दोस्ती के लिए मशहूर लव, प्रियांक और हिना की स्पेशल डांस परफॉमेंस होगी.

  • 3/8

हिना खान अपने दोनों खास दोस्त प्रियांक और लव के साथ ‘ओये-ओये’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

तीनों के परफॉर्मेंस की झलकी को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें दोस्ती में आने वाले खट्टे-मीठे पलों की झलक देखने को मिलेगी. हिना, लव और प्रियांक के परफॉर्मेंस की सबसे खास बात यह होगी कि यह तीनों एक जैसी ही ड्रेस पहने दिखाई देंगे

  • 5/8

घर में लव, प्रियांक, हिना की दोस्ती के बीच वैसे तो दरार आ गई थी. लेकिन फिनाले में तीनों की तिकड़ी का रंग खूब जम गया है.

  • 6/8

फिनाले में हिना करीना कपूर की फिल्म हिरोइन के टाइटल ट्रैक पर सोलो डांस नंबर भी करेंगी.

Advertisement
  • 7/8

आकाश डडलानी लोगों के सामने अपना खास रैप पेश करेंगे तो वहीं शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता नागिन और सपेरे का रूप धारण करके लोगों को मनोरंजन करेंगे.

  • 8/8

शो को स्पेशल बनाने और विजेता की घोषणा करने के लिए बिग बॉस के घर पैडमैन अक्षय कुमार, सोनम कपूर के साथ आएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement