Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस में हिना खान के 105 दिन, 123 शब्दों में बताया सफर

ऋचा मिश्रा
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस के घर में 105 दिन रहने के बाद हिना खान सेकेंड रनरअप बनकर बाहर आ चुकीं हैं. हिना ने इंस्टाग्राम पर 123 शब्दों की पोस्ट में अपने पूरे सफर पर इमोशनल कमेंट किया.

  • 2/8

हिना ने कहा, घर में रहना किसी रोलरकोस्टर जर्नी की तरह है. वहां रहकर मुझे कई नई चीजें सीखने का मौका मिला. अब मैं खुद को पहले से ज्यादा स्ट्रांग महसूस कर रहीं हूं. मैं सभी से बस शुक्रिया कहना चाहती हूं. आप सबके बिना ये सफर पूरा नहीं होता. हिना ने अपने पूरे सफर को फैंस को डेडिकेट किया है.

  • 3/8

अपने रनरअप बनने पर ड्रामा क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली हिना का कहना था कि मैं टॉप 2 तक आई हूं. यहां तक आना ही मेरे लिए अचीवमेंट है. मैं अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट हूं.

Advertisement
  • 4/8

हिना ने बताया कि मेरे सेकेंड आने के बाद सलमान खान खुद हमारे पास आए. उन्होंने बताया कि तुम दोनों (शिल्पा भी साथ थीं) ने बहुत अच्छा खेला. वोटिंग की बात करें तो दोनों के बीच महज हजार वोटों का फर्क था.

  • 5/8

शिल्पा को शो खत्म होने से पहले विनर मान लेने के सवाल पर हिना ने कहा, वो मेरे और विकास के बीच की बातचीत थी. किसी बातचीत के दौरान क्या कहा जाता है और उसे कैसे दिखाया जाता है, दोनों अलग चीजें हैं.

  • 6/8

शो खत्म होने के बाद का प्लान बताते हुए हिना ने कहा, हम सब ट्रिप पर जा रहे हैं. घर में रहते हुए हम सबने ये प्लान बना लिया था.

Advertisement
  • 7/8

घर से निकल खुद के अंदर हिना एक बदलाव करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अब तक कि लाइफ मेरे कई लोगों से झगड़े हुए. मैं वो सब खत्म करने के साथ पैचअप करना चाहती हूं. अपनी बहू वाली इमेज के बारे में हिना खान का कहना है कि वो छवि खतरों के खिलाड़ी के दौरान बदल गई थी.

  • 8/8

पिछले दिनों हिना घर में बोले गई बयानों पर सफाई दे चुकीं हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement