अगर आप अर्शी खान के फैन हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. अर्शी को बिग बॉस का बेस्ट एंटरटेनर माना जाता है. अगर आप उन्हें घर में मिस कर रहे हैं तो वो आपको जल्द शो में देखने मिलेंगी.
SpotboyE की खबर के मुताबिक, बिग बॉस ने अर्शी को फाइनल वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में भेजने का फैसला किया है.
वो 8 जनवरी को घर में जाएंगी और 10 जनवरी तक घर में रहेंगी.
उन्हें घर में देख कंटेस्टेंट्स हैरान जरूर हो जाएंगे, लेकिन मजा भी दोगुना हो जाएगा.
घर में अकेले पड़ गए विकास को अर्शी से आने से अच्छा जरूर लगेगा.
अर्शी इसके पहले कह भी चुकी हैं कि विकास को यह शो जीतना चाहिए क्योंकि घर में सिर्फ वो ही गेम खेल रहे हैं.