Advertisement

मनोरंजन

BIGG BOSS: बोर्डिंग में मां के बिना सो नहीं पाता था ये कंटेस्टेंट

स्वाति पांडे
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 1/6

बिग बॉस के पड़ोसी घर में दो दिनों से कंटेस्टेन्ट्स के घरवाले आए हुए हैं. अपने घरवालों से मिलने के लिए कंटेस्टेन्ट्स तरह-तरह के टास्क कर रहे हैं. इसी दौरान आकाश की मम्मी ने बंदगी को एक दिलचस्प किस्सा सुनाया.

  • 2/6

आकाश की मम्मी ने बंदगी से कहा कि जब आकाश बोर्डिंग में था, तब वो रात को सो नहीं पाता था. उसके स्कूल से मुझे रोज फोन आते थे.

  • 3/6

दरअसल, आकाश को अपनी मम्मी के बाल पकड़ कर सोने की आदत थी. इसके बाद आकाश की मम्मी ने अपने बाल काटकर आकाश को लिफाफे में भेजा. आकाश उस लिफाफे को अपने तकिए के नीचे रखकर सोता था.

Advertisement
  • 4/6

 आकाश की मम्मी इमोशनल होती हुईं भी दिखाई दीं. दरअसल, शिल्पा के भाई ने आकाश के खिलाफ कुछ कह दिया था. इसके बाद आकाश की मम्मी कहने लगीं कि मैं अपने बेटे के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनूंगी.

  • 5/6

 उन्होंने यह भी कहा कि जो मेरे बेटे के खिलाफ बोलता है वो मेरा भी दुश्मन होता है.

  • 6/6

आपको बता दें कि यह सब रिएक्शन टास्क के दौरान हुआ. इस टास्क में बिग बॉस बारी-बारी से एक कंटेस्टेंट का नाम ले रहे थे. बिग बॉस द्वारा नाम लेने के बाद बाकी घरवालों को उस कंटेस्सटेंट को इग्नोर करना था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement