Advertisement

मनोरंजन

TRP में बिग बॉस रहा हिट, टीवी की इस नई बहू ने मारी एंट्री

हंसा कोरंगा
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • 1/5

नए साल में Barc के तीसरे हफ्ते की रेटिंग आ गई है. जहां बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. शो खत्म होने के बाद भी बिग बॉस का शो जारी है. टीआरपी लिस्ट में यह शो टॉप-3 नंबर पर काबिज है. वहीं टॉप-5 में नए शो की एंट्री हुई है. स्टार भारत के सीरियल निमकी मुखिया ने कमाल का आगाज किया है. इस बार कॉमेडी शो क्‍या हाल मि. पांचाल टॉप-5 में जगह बनाने में असफल रहा. आइए एक नजर डालते हैं इस टॉप-5 शोज की लिस्ट पर...

  • 2/5

जीटीवी का शो कुंडली भाग्य पहले नंबर पर है. काफी कम समय में इस शो ने टीआरपी की रेस में मजबूत पकड़ बना रखी है.

  • 3/5

जीटीवी का ही एक और शो 'कुमकुम भाग्य' दूसरे और चौथे नंबर है. ये शो अक्सर टॉप-5 शोज में शामिल रहता है. इसमें शब्बीर आहलुवालिया और सृति झा की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं.

Advertisement
  • 4/5

बिग बॉस-11 टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. शिल्पा शिंदे की जीत के साथ शो को जबरदस्त टीआरपी मिली. फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार पैडमैन का प्रमोशन करने आए थे. अर्बन रेटिंग में शो पहले नंबर पर है.

  • 5/5

स्टार भारत का शो निमकी मुखिया टीआरपी लिस्ट में पांचवें पायदान पर है. यह शो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement