बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप शुक्रवार को जामिया यूनिवर्सिटी और शाहीन बाग पहुंचे. यहां अनुराग ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. साथ ही अनुराग कश्यप ने शाहीन बाग में बिरयानी भी खाई.
शाहीन बाग में अनुराग कश्यप ने कहा- 'ये लड़ाई लंबी जाएगी. मैं इनपर
विश्वास नहीं करता. ये जो कहते हैं करते नहीं हैं. जिद्दी और अनपढ़ सरकार
है.'
इसके अलावा अनुराग ने जामिया में कहा- 'मैं जामिया में पहली बार
आया हूं. पहले लग रहा था कि हम मर गए हैं. लेकिन यहां आकर लगा कि हम जिंदा
हैं. एक आंदोलन देखकर लगता है कि हम जिंदा हैं. मेरे लिए ये आंदोलन जामिया
से शुरू हुआ.'