Advertisement

मनोरंजन

अनुराग कश्यप ने शाहीन बाग में खाई बिरयानी, बोले- मजा आ गया

सना जैदी
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप शुक्रवार को जामिया यूनिवर्सिटी और शाहीन बाग पहुंचे. यहां अनुराग ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. साथ ही अनुराग कश्यप ने शाहीन बाग में बिरयानी भी खाई.

  • 2/7

शाहीन बाग में अनुराग कश्यप ने कहा- 'ये लड़ाई लंबी जाएगी. मैं इनपर विश्वास नहीं करता. ये जो कहते हैं करते नहीं हैं. जिद्दी और अनपढ़ सरकार है.'

  • 3/7

इसके अलावा अनुराग ने जामिया में कहा- 'मैं जामिया में पहली बार आया हूं. पहले लग रहा था कि हम मर गए हैं. लेकिन यहां आकर लगा कि हम जिंदा हैं. एक आंदोलन देखकर लगता है कि हम जिंदा हैं. मेरे लिए ये आंदोलन जामिया से शुरू हुआ.'

Advertisement
  • 4/7

'ये लड़ाई बहुत लंबी है. कल, परसों या चुनाव के साथ ये खत्म नहीं होगी.'

  • 5/7

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास नहीं है कि गृह मंत्री क्या करते हैं. हमें इसमें विश्वास है कि आप क्या करते हैं. वहीं जो लोग कुछ नहीं कह रहे हैं वो आपकी चुप्पी में आपके साथ हैं.'

  • 6/7

'मैं सिर्फ दिल की बात कहता हूं. वो डरते हैं कि आप प्रवोक क्यों नहीं होते हो. उनको हिंसा की भाषा आती है. आप लोगों की हिम्मत देख मैं ट्विटर पर वापस आ गया. सबको सबके हाल पर छोड़ कर गया था मैं.'

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement