Advertisement

मनोरंजन

हेमा मालिनी धर्मेंद्र को नहीं सिखा पाई डांस, जो जानती थीं भूल गईं

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • 1/5

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था. उनकी शख्सियत किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह अपने दौर के सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने पत्नी हेमा मालिनी के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. बात जब एक्टिंग की आती है तो दोनों एक-दूसरे से कम नहीं हैं. लेकिन जहां बात डांस की आती है वहां धर्मेंद्र पत्नी से हार बैठते हैं. क्या आप जानते हैं हेमा ने कई बार उन्हें डांस सिखाने की कोशिश की है. लेकिन उसके बाद जो हुआ वह बहुत ही दिलचस्प है.

  • 2/5

दरअसल, बेहतरीन अदाकारा और डांसर हेमा मालिनी के बारे में धर्मेंद्र का कहना है कि वह उन्हें डांस सिखाने में कामयाब नहीं हो पाईं.

  • 3/5

वह खुलासा करते हुए कहते हैं कि हेमा के साथ मैंने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं. वह अच्छी डांसर हैं. लेकिन वो मुझे डांस नहीं सिखा पाईं, उल्टा मैंने ही उन्हें डांस भुलवा दिया था.

Advertisement
  • 4/5

उन्होंने कहा, मैं डांस में ऑरिजनल हूं. मैं खुद को कॉपी नहीं कर सकता था.

  • 5/5

धर्मेंद्र ने बताया कि एक बार सनी ने कहा था मर्द नाचते नहीं नचाते हैं. मैं सनी को कहता था कि बेटा तू सीख ले डांस. वो कहता था, जब पापा आपने नहीं सीखा तो मैं क्यों सीखूं.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement