आमिर खान की पिछली फिल्म 'दंगल' का हैंगओवर अभी फैन्स के सिर से उतरा भी नहीं है कि आमिर की अगली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान के साथ उनकी पत्नी किरण राव और फिल्म की एक्ट्रेस जायरा वसीम भी पहुंची.
फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के ट्रेलर लॉन्च से पहले आमिर खान ने ट्विटर पर इस फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया. शेयर किए गए इस पोस्टर में जायरा वसीम स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं और आमिर खान पोस्टर के बैकड्रोप में रॉकस्टार लुक में दिख रहे हैं.
ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान, किरण राव और जयारा वसीम के अलावा सीकेट सुपरस्टार के डायरेक्टर अद्वैत चंदन भी मौजूद थे. फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने लिखा भी है.
फिल्म पोस्टर को देखने के बाद यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक सामान्य सी लड़की के सपनों पर आधारित है.
आमिर खान इस फिल्म में मेंटर के किरदार में नजर आएंगे. आमिर खान की हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी उन्हें एक अलग अंदाज में देखने का मौका मिलेगा.
जी स्टूडियोज की ओर से प्रस्तूत की गई ये फिल्म 18 अक्टूबर, 2017 को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रमोशन में आमिर खान की पत्नी किरण राव भी उनका साथ देती नजर आ रही हैं. इसकी शुरुआत उनकी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से ही हो चुकी है. किरण राव ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म और आमिर के बारे में कई बातें शेयर करती दिखीं.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर किरण राव और आमिर खान की केमिस्ट्री ने भी सबको अट्रैक्ट किया. आमिर खान और किरण राव ने इस मौके पर 'आती क्या खंडाला' गाना भी गाया.