बिग बॉस 11 के फिनाले से पहले रैपर आकाश डडलानी के शो को अलविदा कहने की चर्चा है. फिनाले के बहुत करीब पहुंचकर वह शो से एविक्ट हो गए हैं. इस हफ्ते घर से सभी पांचों कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक सभी के मुकाबले कम वोट मिलने के कारण आकाश को घर से बाहर होना पड़ा.
रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही वोटिंग लाइन बंद हुई. 2 घंटे के अंदर बिग बॉस ने आकाश को कम वोट मिलने की घोषणा की. बिग बॉस के फैनक्लब पर आकाश के एलिमिनेट होने की खबरें छाई हैं.
अब फिनाले के लिए सिर्फ 4 कंटेस्टेंट बचे हैं. हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा. इन चारों में से कोई एक विजेता की ट्रॉफी घर ले जाएगा. 14 जनवरी को फिनाले होगा.
रैपर आकाश डडलानी की बात करें तो उनकी बिग बॉस जर्नी रोलर कोस्टर के समान रही है. शुरूआत में उन्होंने सभी को एंटरटेन कर दिल जीता. लेकिन कुछ हफ्तों बाद उनका एंटरटेनमेंट इरिटेशन में बदल गया.
कई बार उन्हें होस्ट सलमान खान से डांट खानी पड़ी. लेकिन फिर भी वह नहीं माने. एक बार तो उन्होंने सलमान के साथ भी बदतमीजी की. जिसके बाद एक्टर काफी नाराज भी नजर आए.
शिल्पा के साथ उनकी नोकझोंक और पुनीश के साथ दोस्ती हाईलाइट में रही. आकाश पर लड़कियों की इज्जत ना करने और जरूरत से ज्यादा लाउड होने के आरोप लगे हैं.
शुरूआत में जब गौहर खान घर में आई थीं तो उन्होंने आकाश की काफी तारीफ की थी. साथ ही उन्हें इम्यूनिटी शील्ड दी थी. गौहर ने आकाश को घर में सबसे एंटरटेनिंग भी बताया था.
घर से बाहर कई सेलेब्स ने भी आकाश को सबसे एंटरटेनिंग कहा था. जिसके बाद आकाश अक्सर यह गाते रहते कि वह दर्शकों का सबसे ज्यादा मनोरंजन कर रहे हैं.
बिग बॉस के घर में आकाश अपने रैप की वजह से चर्चा में आए. वह चाहे फिनाले तक पहुंचे लेकिन एक बात का मलाल उन्हें जरूर रहेगा कि वह बिग बॉस में एक भी बार कैप्टन नहीं बन पाए. मिड-वीक एलिमिनेशन में बाहर होने के बाद अब वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या बयान देते हैं यह देखना मजेदार होगा.