बारिश बनी चुनाव प्रचार में बाधा, राजनाथ के बाद तेजस्वी का हेलिकॉप्टर भी नहीं पहुंच पाया सभा स्थल तक

उत्तर बिहार में भारी बारिश के कारण आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर निर्धारित जगह पर नहीं उतर सका. उन्हें गौरा बौराम में उतरना पड़ा. खराब मौसम के चलते बिहारीगंज और आलमनगर की उनकी चुनावी सभाएं रद्द करनी पड़ीं.

Advertisement
तेजस्वी के चुनावी कैंपेन में बाधा बना खराब मौसम (Photo: ITG) तेजस्वी के चुनावी कैंपेन में बाधा बना खराब मौसम (Photo: ITG)

aajtak.in

  • पटना,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

उत्तर बिहार में हो रही तेज बारिश की वजह से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर अपने निर्धारित गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाया. मौसम के खराब होने की वजह से तेजस्वी यादव को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. तेजस्वी यादव को आज बिहारीगंज और आलमनगर में चुनावी सभाएं करनी थीं, लेकिन बारिश की वजह से वे वहां नहीं जा पाए. उन्हें तीसरे स्थान गौरा बौराम पर उतरना पड़ा है, जहां भी तेज बारिश हो रही है.

Advertisement

भारी बारिश के चलते तेजस्वी यादव की बिहारीगंज और आलमनगर की चुनावी सभाएं रद्द हो गई हैं. बारिश के कारण हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रूप से उतारा नहीं जा सका.

मौसम की वजह से तय सभा में बाधा आने के बाद तेजस्वी को गौरा बौराम में उतरना पड़ा, लेकिन वहां भी तेज बारिश हो रही है. मौसम के कारण चुनावी प्रचार की योजनाएं बाधित हुई हैं.

जब छपरा में रद्द हुई राजनाथ की जनसभा

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

छपरा में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बुधवार को प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. यह कार्यक्रम छपरा विधानसभा क्षेत्र के फकुली गांव में भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में आयोजित होना था. लेकिन कार्यक्रम से दो घंटे पहले से ही तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे पूरा मैदान और हेलीपैड कीचड़ से भर गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार सीएम फेस की गुत्थी दोनों ओर सुलझी, अमित शाह को नीतीश तो राहुल को तेजस्‍वी मंजूर

मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने और उतरने की अनुमति नहीं दी गई. सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. जिस मैदान में सभा की तैयारी की गई थी, वहां जमीन इतनी गीली हो गई कि लोगों के बैठने या खड़े होने की भी जगह नहीं बची.

बारिश के कारण जिस अस्थायी हेलीपैड पर रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर उतरना था, वहां जलभराव हो गया. हालत ऐसी थी कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए लाए गए फायर ब्रिगेड व्हीकल और एम्बुलेंस कीचड़ में फंस गए. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मुश्किलों का सामना किया और उसके बाद पानी निकालकर और धक्का लगाकर वाहनों को बाहर निकाला गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement