गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमला करके के आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. एटीएस ने भी जांच तेज कर दी है. मुर्तजा की जन्म कुंडली खंगालने के लिए एटीएस की टीम उसके ससुराल जौनपुर भी पहुंची, जहां उसकी पत्नी से पूछताछ की गई. इससे पहले जांच टीम ने मुर्तजा अब्बासी के घर पर भी छानबीन की, जहां उन्हें एयरगन मिली. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह घर में ही छत और खाली जगह पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था. उसने जांच कर रहे अफसरों के सामने भी खुद को मानसिक विक्षिप्त बताने की कई बार कोशिश की.
A chemical engineering graduate from IIT-Mumbai, Ahmad Murtaza Abbasi made headlines when he chased cops with a sickle at the Gorakhnath temple in Gorakhpur. Now, ATS tightens the noose on Murtaza Abbasi. Watch video to know more.