Advertisement

यूटिलिटी

D-Mart के मालिक कौन हैं? इनका ये वाला आइडिया सुपरहिट है, खड़ी कर दी 2.50 लाख करोड़ की कंपनी

अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • 1/10

आज की तारीख में डी-मार्ट (D-Mart) शॉपिंग का एक ऐसा ठिकाना है, जहां घर की जरूरत की सभी चीजें मिल जाती हैं. क्या आप जानते हैं D-Mart के मालिक कौन हैं? देशभर में 450 से ज्यादा डी-मार्ट के स्टोर्स खुल चुके हैं. 

  • 2/10

डी-मार्ट कंपनी के मालिक राधाकिशन दमानी हैं, जिन्हें रिटेल किंग के नाम से जाना जाता है. इन्होंने जब रिटेल सेक्टर में उतरने का फैसला किया था तो उस समय टाटा और बिग बाजार जैसे ब्रांड रिटेल सेगमेंट में अपने पैर जमा चुके थे. लेकिन जानकार बताते हैं कि बड़े फैसले और रिस्क लेने में दमानी कभी पीछे नहीं हटते. 

  • 3/10

दरअसल, डी-मार्ट का पहला स्टोर साल 2002 में मुंबई के पवई इलाके में खुला था. डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी Avenue Supermarts है, और यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है. दमानी का सपना था कि आम भारतीय ग्राहक को रोजमर्रा की जरूरत का सामान अच्छी क्वालिटी के साथ सबसे कम कीमत पर मिले. 

Advertisement
  • 4/10

भारत जैसे देश में कीमत सबसे बड़ा फैक्टर है. इसी सोच के साथ उन्होंने 'Everyday Low Price' यानी हर दिन कम कीमत की रणनीति अपनाई. मौजूदा समय में राधाकिशन दमानी ने डी-मार्ट को भारत की एक सफल सुपरमार्केट चेन बना दिया है. डी-मार्ट में किराना, दाल-चावल, तेल, मसाले, कपड़े, बर्तन, स्टेशनरी और रोजमर्रा का लगभग हर जरूरत का सामान मिलता है. कंपनी थोक में खरीदारी करती है, जिससे सप्लायर से बेहतर दाम मिलते हैं. भुगतान समय पर किया जाता है, इसलिए सप्लायर भी डी-मार्ट को प्राथमिकता देते हैं.

  • 5/10

डी-मार्ट की एक और खास बात यह है कि कंपनी ज्यादा तामझाम में विश्वास नहीं करती. यहां पहला काम विज्ञापन पर सबसे कम खर्च किया जाता है. ज्यादातर स्टोर कंपनी की खुद की जमीन या बिल्डिंग में होते हैं. इससे किराये का खर्च बचता है और वही बचत सीधे ग्राहकों को कम कीमत के रूप में मिलती है. 

  • 6/10

राधाकिशन केवल डी-मार्ट के मालिक ही नहीं हैं, बल्कि शेयर बाजार के सफल बड़े निवेशक भी हैं. वे करीब 4 दशक से शेयर बाजार में ये निवेश कर रहे हैं. राधाकिशन दमानी की कद का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, इन्हें राकेश झुनझुनवाला भी अपना गुरु मानते थे. 
 

Advertisement
  • 7/10

70 साल के राधाकिशन दमानी चमक-दमक से दूर रहते हैं, एक तरह सादा खाना और सादा पहनाना इनकी पहचान है. राधाकिशन दमानी ज्यादातर सफेद कपड़े ही पहनते हैं, इसलिए शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के बीच 'मिस्टर व्‍हाइट एंड व्‍हाइट' के नाम से मशहूर हैं. इनको करीबी से जानने वाले कहते हैं कि ये चुपचाप रहकर काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं. 

  • 8/10

राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट की शेयर बाजार में लिस्टिंग 21 मार्च 2017 को हुई थी, उस समय कंपनी की कुल पूंजी करीब 39 हजार करोड़ रुपये थी. शेयर की लिस्टिंग 642 रुपये पर हुई थी. आईपीओ लाने के एक साल के अंदर ही कंपनी को 53,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जब आईपीओ आया था, उस समय इनकी कुल दौलत करीब 40,294 करोड़ रुपये थी, जो कि एक साल यानी 2018 में बढ़कर 93,363 करोड़ रुपये हो गई.

  • 9/10

राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) अपने व्यक्तिगत नाम पर Avenue Supermarts में लगभग 37 फीसदी का हिस्सा रखते हैं. उनकी पत्नी के पास करीब 3.54% हिस्सेदारी है, उनके भाईयों के पास करीब 8.12% हिस्सेदारी है. राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत 80 के दशक में की थी. दमानी ने इंडिया सीमेंट, वीएसटी इंडस्ट्रीज, ब्लूडार् और सिनेप्लेक्स कंपनियां में निवेश किए हैं. (Photo: Getty)

Advertisement
  • 10/10

राधाकिशन को बचपन से ही अकाउंटिंग की पढाई में रूचि थी. इसलिए उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से स्नातक की डिग्री लेने के लिए दाखिला लिया था. इनकी तीन बेटियां हैं. (Photo: Social Media)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement