Advertisement

यूटिलिटी

Crorepati बन जाएगा आपका बच्चा... अभी से अपना लें ये गजब के तरीके, फिर पैसों की No Tension!

दीपक चतुर्वेदी
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • 1/6

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करता है और उस सेविंग (Savings) को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां जोरदार रिटर्न मिले और आने वाले समय में पैसों की किल्लत का सामना न करना पड़े. इसके लिए परफेक्ट फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) बेहद जरूरी है. खासकर अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच रहे हैं, क्योंकि उनकी पढ़ाई समेत अन्य खर्चों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आगे ये ज्यादा बढ़ने वाले हैं. ऐसे में कुछ खास तरीकों को अपनाकर आप उनके लिए मोटा फंड जमा कर सकते हैं, या कहें थोड़ी सी समझदारी और सेविंग कॉलेज जाते-जाते आपके बच्चे को करोड़पति (Crorepati)  बना सकती है.  

  • 2/6

बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग है जरूरी
देश में बचत की परंपरा पुरानी है, लेकिन आज के समय में खर्चे लगातार बढ़ रहे हैं. फिर बात चाहे बच्चे की पढ़ाई की हो, या फिर बेटी की शादी की. ऐसे में सेविंग की परंपरा के साथ ही एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग भी जरूरी है, जो बढ़ते खर्चों को पूरा करने लायक रिटर्न दे सके. अगर आपका बच्चा अभी तीन साल से कम का है, तो फिर आगे के 15 साल की प्लानिंग लेकर बढ़ना होगा और टारगेट सेट करना होगा कि इसके जरिए करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जमा किया जा सके, जिससे उसकी पढ़ाई लिखाई और अन्य खर्चों के लिए पैसों की कमी से न जूझना पड़े. हालांकि, इस बात को भी ध्यान में रखना जरूरी है कि उस समय तक आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू अभी के बराबर नहीं होगी. महंगाई को एडजस्ट कर डिविजन फैक्टर के जरिए देखें, तो अगले 10 साल में ही इसकी वैल्यू आधी रह सकती है और 15 साल में इससे भी कम. इसलिए खास तरीकों के साथ अनुशासित निवेश काम आ सकते हैं... 

  • 3/6

पहला तरीका: SIP पावर करेगी कमाल
म्यूचुअल फंड में एसआईपी लॉन्गटर्म में शानदार रिटर्न पाने का एक बेहतर ऑप्शन बनकर सामने आया है. इसमें कंपनाउंडिंग की ताकत है, जो आपके निवेश को मोटा फंड बनाने में कारगर साबित होता है. खुद महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन ने भी Compounding को आठवां आश्चर्य करार दिया था. आपके निवेश पर इसी कंपाउंडिंग का फायदा पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका है SIP, जो खासतौर पर एक लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट प्रोसेस है. 

HDFC Flexi Cap Fund से लेकर Franklin Flexi Cap Fund तक तमाम ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जिनमें निवेश करने वालों को 18% तक का शानदार रिटर्न मिला है. सिर्फ इतने ही रिटर्न के आधार पर कैलकुलेशन करें, तो बच्चे के भविष्य के लिए और उसे करोड़पति बनाने के लिए ये काम का ऑप्शन साबित होता नजर आता है. 

मान लीजिए आप हर महीने 15000 रुपये की बचत कर उसे एसआईपी करते हैं, तो SIP Calculator के मुताबिक, अगले 15 साल तक नियमित इतना इन्वेस्टमेंट करने पर 18% के रिटर्न के आधार पर आपके पास 1.20 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड इकठ्ठा हो जाएगा. जी हां, आपके द्वारा इन अवधि में जमा रकम 27 लाख रुपये होगी, जबकि इसपर कंपाउंडिंग के साथ रिटर्न की बात करें, तो ये 93.16 लाख रुपये होगा. ऐसे में आपके कुल फंड 1,20,16,645 रुपये होगा. 

Advertisement
  • 4/6

दूसरा तरीका: Real Estate में निवेश
बात दूसरे तरीके की करें, तो अपने इस टारगेट को पूरा करने के लिए आप रियल एस्टेट में निवेश (Real Estate Investment) का सहारा ले सकते हैं. इसने भी लॉन्गटर्म में मोटा रिटर्न देने का काम किया है. आमतौर पर इतिहास पर नजर डालें तो प्रॉपर्टी की वैल्यू सबसे खराब समय में भी घटने के बजाय बढ़ी ही है. भारतीय रियल एस्टेट मार्केट का ट्रेंड देखें, तो इसमें निवेश पर लॉन्गटर्म में औसतन 8-10% से ज्यादा का ही रिटर्न मिला है. ऐसे में अगर आप अभी बच्चे के भविष्य के लिए 30-40 लाख रुपये का कोई प्लॉट खरीदते हैं, तो जिस हिसाब से प्रॉपर्टी के रेट में बूम आ रहा है, अगले 15 साल में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये के पार निकल सकती है. यानी ये भी बच्चे को करोड़पति बनाने वाले विकल्प साबित होगा. 

  • 5/6

तीसरा तरीका- Gold में निवेश 
भारत में सोना खरीदना, न सिर्फ ज्वेलरी के शौक के लिए बल्कि निवेश के लिए भी हमेशा से ही बेहतरीन ऑप्शान साबित हुआ है. निवेश का ये परंपरागत तरीका भी आपके बच्चे के भविष्य के लिए बेहद काम आ सकता है. इस साल Gold Rate में आए उछाल को देखकर कोई इस तरीके को दरकिनार नहीं कर सकता है. आमतौर पर  जब बाजार की हालत खराब होती है या कोई अनिश्चितता की स्थिति बनती है, तो बड़े-बड़े निवेशक भी सेफ हैवेन के तौर पर Gold Investment की ओर रुख करते हैं. साल 2025 में Gold Price ने लगातार रिकॉर्ड तोड़े हैं और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1.35 लाख रुपये के पार निकला है. एक ही साल में इसने करीब 50% का रिटर्न दे दिया है और साल 2026 में सोने के 2 लाख रुपये के पार निकलने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है.

  • 6/6

नियमित निवेश और जल्द शुरुआत जरूरी
एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी की जाए, उसका फायदा भी उतना ही बड़ा मिलता है. इसे एसआईपी निवेश के जरिए आसानी से समझा जा सकता है, जो लॉन्गटर्म में Crorepati बना सकता है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए निवेश के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो फिर अभी से करना शुरू कर दीजिए और नियमित निवेश मोटा फंड जुटाने के लिए सबसे अहम है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement