आज के समय में सभी अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करते हैं और इस सेविंग को ऐसी जगह इन्वेस्ट करने का प्लान करते हैं, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी शानदार मिले. इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्मॉल सेविंग स्कीम्स खासी लोकप्रिय हैं. ये स्कीम्स निवेशकों को सालाना 7.5% से लेकर 8.2% तक का आकर्षक रिटर्न भी दे रही हैं. इनमें हर उम्र, हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं मौजूद हैं. हम ऐसी ही पांच योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनमें छोटे-छोटे निवेश से जरिए भी मोटा फंड इकठ्ठा किया जा सकता है. इनमें से दो महिलाओं के लिए खास हैं.
पहली स्कीम: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
यह योजना सिर्फ एक साधारण बचत खाता नहीं है, बल्कि माता-पिता के लिए उनकी बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई और शादी तक के लिए फंड का इंतजाम करने वाला प्लान है. सुकन्या समृद्धि अकाउंट 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम पर खोला जाता है, इसमें सरकार की ओर से 8.2% तक का धांसू सालाना ब्याज ऑफर किया जाता है. अभिभावक इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं और इसमें धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.
अगर इस सरकारी स्कीम में अधितकम लिमिट 1.5 लाख रुपये की राशि लगातार 15 साल तक जमा की जाती है, तो इसके बाद अगले 6 साल तक यानी मैच्योरिटी तक कुल क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज जुड़ता रहेगा औऱ इससे उनकी बेटी के लिए 69,27,578 रुपये इकठ्ठे हो जाएंगे. इसमें जमा की गई कुल राशि 22,50,000 होगी, जबकि 46,77,578 रुपये की रकम ब्याज की होगी. बता दें सरकार ने बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखकर 22 जनवरी 2015 को SSY Scheme शुरू की थी और नवंबर 2024 तक इसके तहत 4.1 करोड़ अकाउंट खोले गए.
दूसरी स्कीम: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लॉन्गटर्म और सुरक्षित निवेश योजना है, जिसमें किए गए निवेश पर सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है. यह खासतौर पर उन पेशेवरों के लिए सबसे फायदेमंद है, जो अपने भविष्य के लिए स्थिर और टैक्स फ्री सेविंग करना चाहते हैं. इसमें सालाना 7.1% तक का ब्याज दिया जा रहा है. पीपीएफ में निवेश पर 80C के तहत टैक्स कटौती का लाभ भी मिलता है. इस स्कीम में लॉक-इन-पीरियड 15 साल का है और महज 500 रुपये से इसमें निवेश की शुरुआत की जा सकती है. एक वित्तीय वर्ष में इस स्कीम में मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. हालांकि, लॉकइन पीरियड के बाद भी अगर आप निवेश जारी रखना चाहते हैं, तो फिर हर 5 साल के लिए इसे आगे बढ़ा सकता है. मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि भी पूरी तरह टैक्स-मुक्त होती है.
तीसरी स्कीम: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
NSC पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जिसमें आप 5 साल के लिए पैसा निवेश करते हैं और आपको सालाना 7.7% ब्याज मिलता है. यह ब्याज हर साल जुड़ता है, लेकिन पूरी राशि आपको मैच्योरिटी पर मिलती है. इसमें आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश पर भी आपको धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिल जाती है. आप इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस में अकेले या जॉइंट आधार पर खरीद सकते हैं. यह योजना मध्यम अवधि के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन साबित होती है.
चौथी स्कीम: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)
सुरक्षित निवेश और शानदार रिटर्न के मामले में पोस्ट ऑफिस की एक और शानदार स्कीम है, जिसका नाम मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) है. इसमें एकमुश्त निवेश के बाद अगले महीने से ही ब्याज से कमाई पक्की हो जाती है. इस स्कीम पर सरकार की ओर से शानदार 7.4 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जाता है. इसमें अकाउंट खुलवाने की तारीख से एक महीना पूरा होने के बाद ही ब्याज का फायदा मिलना शुरू हो जाता है. दरअसल, इसमें जमा राशि पर मिलने वाले इंटरेस्ट का भुगतान मंथली किया जाता है. निवेश की शुरुआत 1000 रुपये से की जा सकती है. इसके अलावा सिंगल या जॉइंट दोनों अकाउंट खोल सकते हैं.
सिंगल अकाउंट होल्डर अधिकतम 9 लाख रुपये तक, जबकि जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. फायदे का कैलकुलेशन देखें, तो अगर आप सिंग अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये पांच साल के लॉकइन पीरियड के साथ निवेश करते हैं, तो फिर आपको हर महीने सिर्फ ब्याज से होने वाली कमाई 5,550 रुपये होगी. वहीं 15 लाख के जॉइंट अकाउंट निवेश पर मंथली इनकम 9,250 रुपये होगी.
पांचवीं स्कीम: महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC)
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम को सरकार द्वारा 2023 में शुरू किया गया था. ये खासतौर पर महिलाओं के लिए चालू की गई स्कीम है. दो साल की अवधि के लिए निवेश पर सालाना आधार पर 7.5% ब्याज देती है. यह स्कीम भी देश के सभी 1.59 लाख पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है. स्कीम मौजूदा समय में 2 साल के मैच्योरिटी पीरियड के साथ संचालित है, जिसमें नाबालिग लड़की के नाम पर पैरेंट निवेश कर सकते हैं. इस योजना में मिनिमम 1 हजार रुपये और मैक्सिमम 2 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. ध्यान रहे अगर किसी महिला के नाम पर एक से ज्यादा अकाउंट होंगे, तो सभी को मिलाकर 2 लाख का निवेश किया जा सकेगा.
अगर एक महिला के नाम पर एक से ज्यादा अकाउंट है तो सभी को मिलाकर 2 लाख रुपये का निवेश किया जाएगा. दूसरा अकाउंट खोले जाने के बीच 3 महीने का गैप होना चाहिए. इसमें आंशिक निकासी का मौका मिलता है. खाता खोलने की तारीख से एक साल के बाद बैलैंस का 40 फीसदी निकाला जा सकता है. 6 महीने बाद आप इस अकाउंट को क्लोज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए 2 फीसदी का ब्याज कटेगा.