2024 का पहला धमाका IPO... लिस्टिंग के द‍िन ही 395290 रुपये की शानदार कमाई

शेयर बाजार में 54 रुपये के प्राइस बैंड वाले आईपीओ ने धमाकेदार एंट्री मारी है. केसी एनर्जी आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 252 रुपये प्राइस पर हुई है.

Advertisement
इस कंपनी की धमाकेदार एंट्री इस कंपनी की धमाकेदार एंट्री

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

रिकॉर्ड तोड़ सब्सिक्र‍प्‍शन के बाद शेयर बाजार में 54 रुपये के प्राइस बैंड वाले आईपीओ ने धमाकेदार एंट्री मारी है. इस छोटी कंपनी के शेयर 252 रुपये पर लिस्‍ट हुए, जिस कारण निवेशकों का पहले ही दिन 366.67% का रिटर्न दिया.  केसी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kay Cee Energy & Infra) एक एसएमई सेक्‍टर की कंपनी है, जिसका आईपीओ 28 दिसंबर को आया था. 

Advertisement

यह कंपनी स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होने से पहले ग्रे माक्रेट में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था, जो 166.67% प्रीमियम का संकेत था. हालांकि लिस्‍ट होने के बाद कंपनी ने जोरदार रिटर्न दिया और कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. केसी एनर्जी आईपीओ (Kay Cee Energy & Infra IPO) का एक लॉट 2000 शेयरों का था, जिसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को कम से कम 108,000 लाख रुपये निवेश करने थे. जिसे भी इसका एक लॉट मिला होगा, उसने एक दिन में ही 3,95290 रुपये की कमाई कर डाली होगी. 

रिकॉर्ड तोड़ सब्‍सक्राइब हुआ था ये IPO 
केसी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kay Cee Energy & Infra) का IPO 28 दिसंबर को सदस्‍यता के लिए खुला था, जो रिकॉर्ड तोड़ सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ 2 जनवरी को बंद हुआ था. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 3 जनवरी को हुआ था. इस आईपीओ को 1052 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 1,311 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. QIB ने इसे 127.71 गुना और NII ने इसे 1,668.97 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

Advertisement

54 रुपये था प्राइस बैंड
केसी एनर्जी एंड इंफ्रा ने आईपीओ (Kay Cee Energy & Infra IPO) के जरिए 15.93 करोड़ रुपये जुटाया है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 29.5 लाख शेयर जारी किए थे. इसके IPO का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. 5 जनवरी यानी आज इसे NSE पर लिस्‍ट किया गया है. इस कंपनी का आईपीओ आने से पहले प्रमोटर्स की हिस्‍सेदारी 96.12% थी. 

क्‍या करती है कंपनी 
गौरतलब है कि के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (Kay Cee Energy & Infra Ltd) कंपनी 2015 में स्‍थापित हुई थी. कंपनी राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जैसी सरकारी संस्थाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रोजेक्‍ट पर काम करती है. कंपनी के सेवा पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक डिस्‍ट्रीब्यूशन के लिए प्रोडक्‍ट  हैंडलिंग, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल हैं. कंपनी 132 केवी और 400 केवी स्तर जैसे सबस्टेशनों के रखरखाव और संचालन का भी काम देखती है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement