
नेपाल विमान हादसे (Nepal Plane Crashed) में गाजीपुर के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. सभी युवक पक्के दोस्त थे और 12 जनवरी को नेपाल घूमने के लिए निकले थे. हादसे में 28 साल के सोनू जायसवाल, 23 साल के विशाल शर्मा, 28 साल के अनिल राजभर और 25 साल के अभिषेक कुशवाहा की मौत हुई थी.
सभी गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे. गाजीपुर के डीएम का कहना है कि मृतकों के शव मंगलवार को गाजीपुर पहुंचेंगे. फिर उनका अंतिम संस्कार कराया जाएगा.
परिवार को नहीं मिले मृतकों के शव
नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले चारों युवकों के शवों को लेकर उनके परिजनों सोमवार को गाजीपुर डीएम से मुलाकात करने गए थे. मगर, डीएम के मौजूद नहीं होने की वजह से पीड़ित परिवारों ने एसडीएम से मुलाकात की. पीड़ित परिवारों के साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे.
कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि मरने वाले युवकों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए. साथ ही मांग की है कि मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की जाए. एसडीएम ने उनकी मांग को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

मंगलवार को मृतकों के शव पहुंचेंगे गाजीपुर
मृतक युवकों के शव अभी तक परिजनों को नहीं मिले हैं. शवों को जल्द से जल्द परिवार को सौंपने की मांग को लेकर परिजन डीएम कार्यालय में धरने पर बैठे. जब इस संबंध में डीएम आर्यका अखोरी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हम नेपाल एंबेसी के संपर्क में हैं.
उन्होंने बताया कि चारों शवों की शिनाख्त हो चुकी है और मंगलवार सुबह तक शव गाजीपुर आ जाएंगे. इसके बाद परिजनों से बात करके शवों का अंतिम संस्कार कराया जाएगा.
5-5 लाख मुआवजा देने की हो चुकी है घोषणा- डीएम
डीएम ने यह भी कहा कि यूपी सीएम ने भी इस संबंध में संज्ञान लिया है. सभी मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा पहले ही हो चुकी है. यूपी सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है.
डीएम ने आगे बताया कि कांग्रेस ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपए और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है. यह सब नीतिगत चीजें हैं. उनका पत्र संबंधित अधिकारियों को भेज दिया जाएगा.