यूक्रेन के राजदूत ने पुतिन के 'लंदन प्लान' को लेकर एक बड़ा दावा किया है. यूक्रेन ने यूरोप को आगाह किया है कि यदि रूस के राष्ट्रपति को जल्द नहीं रोका गया तो रूस की मिसाइलें लंदन को दहला सकती हैं. यह दावा यूनाइटेड नेशन्स में रूसी ड्रोन द्वारा नाटो देश पोलैंड और रोमानिया के एयरस्पेस में घुसपैठ के बाद किया गया.