रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर उड़ रहा ड्रोन को मार गिराया. यूक्रेन एयरफोर्स के मुताबिक, कंट्रोल खो चुके अपने ही ड्रोन को उसने आसमान में उड़ा दिया. ड्रोन में तकनीकी खराबी आ गई थी और ये खतरनाक हो सकता था, इसलिए इसे मिसाइल से मार गिराया. देखें ये वीडियो.
A drone flying over Ukraine's capital Kyiv was shot down. According to the Ukraine Airforce, there was a technical fault in the drone and it could be dangerous, so it was shot down with a missile. Watch this video.