रूस-यूक्रेन जंग में एक बड़ा मोड़ आया है. यूक्रेन को अमेरिका और यूरोपीय देशों से रूसी तेल ढांचे पर हमला करने की हरी झंडी मिल गई है. इस मंजूरी के बाद यूक्रेन ने रूस के तेल पंपिंग स्टेशनों पर बड़े ड्रोन हमले शुरू कर दिए हैं. बीती रात यूक्रेन की ड्रोन फोर्स ने रूस के पुनेचा तेल पंपिंग स्टेशन को निशाना बनाया. इस महीने इसी स्टेशन पर यह तीसरा बड़ा हमला है, इससे पहले 6 और 13 अगस्त को भी इसे टारगेट किया गया था.