रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन वर्षों से जारी युद्ध में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम देने की घोषणा की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति लगातार रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाव के लिए आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम की मांग कर रहे थे. शांति की बात करने वाले ट्रंप ने क्यों अचानक यूक्रेन को हथियार सप्लाई देने का मन बनाया?