इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि अमेरिका के एक विशेष प्रतिनिधि कीव का दौरा कर सकते हैं. उनका यह दौरा करीब एक हफ्ते का होगा. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब विशेष प्रतिनिधि कीव में अधिकारियों और बड़े कमांडरों से मुलाकात करेंगे. कुछ दिन पहले उनकी रोम में बड़े अधिकारियों से मुलाकात हुई थी. इसके बाद अमेरिका ने यूक्रेन को नई सैन्य मदद देने की बात कही थी.