अमेरिका में भारतीय समुदाय में खौफ बढ़ता जा रहा है. क्योंकि अमेरिका में भारतीयों पर नस्लीय हमले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार सुबह एक भारतीय युवक पर फिर हमला हुआ. वॉशिंगटन में सिख समुदाय के युवक को घर के सामने गोली मार दी गई. गोली उसकी बांह में लगी. फिलहाल भारतीय युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले 10 दिन में 3 भारतीयों पर हमले हुए हैं. जिनमें से 2 भारतीयों की जान चली गई. जबकि रविवार को हुए हमले में घायल युवक बाल-बाल बच गया. इससे पहले कंसास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या कर दी गई.