रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार गंभीर होता जा रहा है. कीव पर हमलों के बाद रूस ने जेपोरिजिया के ऑरिखीव इलाके को निशाना बनाया, जहां एक व्यक्ति की मौत हुई और एक महिला घायल हुई डोनेट्स्क में भी रूसी हमलों में एक व्यक्ति की मौत और पांच घायल हुए हैं. यूक्रेन ने भी बेलगोरोद इलाके पर हमला कर पांच नागरिकों को मार डाला.